Advertisement

312 शिक्षक चाहिए पर भर्ती 180 की, अब भी एक तिहाई स्कूलों में खाली रहेंगे पद

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 में काउंसलिंग के दूसरे दिन सोमवार को छह घंटे में 179 चयनितों की काउंसलिंग कर स्कूल आवंटित किए गए। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी गैरहाजिर रही।


कलेक्ट्री परिसर स्थित टीएडी भवन के सभागार में अंग्रेजी विषय के चयनितों के लिए सुबह 9 बजे से शुरू हुई काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार के निर्देशन में तीनों टीमें दोपहर 3 बजे तक जुटी। पहले एक परित्यक्ता को अवसर देने के बाद 75 महिलाओं को काउंसलिंग में वरीयता दी गई। उसके बाद पुरुषों की बारी आई। अंग्रेजी केे 180 अध्यापकों की भर्ती के बावजूद जिले की 310 स्कूलों में रिक्तियों के चलते अब भी 232 शिक्षकों की कमी रहेगी। इस भर्ती से आनंदपुरी में 24 रिक्त पदों के मुकाबले 14, अरथूना में 17 के मुकाबले 9, बागीदौरा में 11 की तुलना में 5, बांसवाड़ा में 27 के मुकाबले 18, छोटी सरवन में 18 की तुलना में 11, गांगड़तलाई में 17 के मुकाबले 13, गढ़ी में 39 की तुलना में 15, घाटोल में 75 के मुकाबले 42, सज्जनगढ़ में 20 की तुलना में 12, कुशलगढ़ में 42 के मुकाबले 28 और तलवाड़ा में 22 के मुकाबले 13 पद भरे जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts