Advertisement

दिवाली से पहले माध्यमिक स्कूलों को मिल सकते हैं 257 शिक्षक

शिक्षकोंके लिए यह दिवाली खुश खबरी लेकर सकती है। माध्यमिक सेटअप की प्रदेश के स्कूलों में दिवाली से पहले 7500 सैकंड ग्रेड टीचर्स मिलने की उम्मीद है।
माध्यमिक स्कूलों में खाली पदों को प्रमोशन के जरिए भरने की तैयारी है। साल 2017-18 की डीपीसी में राज्य स्तर पर विभिन्न विषयों के 7500 थर्ड ग्रेड टीचर्स को पदोन्नत कर सैकंड ग्रेड टीचर्स बनाया जाएगा। जबकि सीकर जिले को 257 शिक्षक मिलने की उम्मीद है। आरपीएससी सदस्य केआर बगड़ियां की अध्यक्षता में मंगलवार को पदोन्नति समिति की बैठक हुई। इसमें राज्य के 9 मंडलों के थर्ड ग्रेड टीचर्स का सैकंड ग्रेड पदों पर चयन होगा।

राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के तहत अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक डीपीसी मंडल स्तर पर पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों पर की जाएगी। बीकानेर मंडल स्तर पर वर्ष 2017-18 की डीपीसी में लगभग 750 थर्ड ग्रेड टीचर्स को प्रमोशन का लाभ मिलने की संभावना है। डीपीसी के बाद आरपीएससी से अनुमोदन मिलने के बाद प्रमोट हुए शिक्षकों को मंडल स्तर पर काउंसलिंग कर स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। सेटअप की स्कूलों में सैकंड ग्रेड टीचर्स के वर्तमान में 18,950 पद खाली है। वर्ष 2017-18 की पदोन्नति के बाद भी 11,450 पद खाली रहेंगे। शिक्षा विभाग में तीन साल में हुई डीपीसी में करीब 41,720 थर्ड ग्रेड टीचर्स को सैकंड ग्रेड पदों पर पदोन्नत किया गया है। वहीं 10,626 पद सीधी भर्ती से भरे गए हैं।

स्वीकृत

69617

कार्यरत

50667रिक्त

18950

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts