Advertisement

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने राजस्थान के 10 शिक्षकों का किया सम्मान

जयपुर/नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने शिक्षक दिवस पर आयोजित एक समारोह में राजस्थान के 10 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया।
उपराष्ट्रपति ने शिक्षकों को सम्मानस्वरूप रजत पदक और 50 हजार की पुरस्कार राशि के चेक सहित प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने राजस्थान के जसवंत सिंह, शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़, चूरू, शक्ति सिंह गौर, शारीरिक शिक्षक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, लोहागल, जिला अजमेर, शिवशंकर व्यास, व्याख्याता, सेठ किशनलाल कंकरिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला नागौर, राम लाल जाट, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसीराम पुरा, जिला सीकर, अरुणा बैंस, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरीचरनन, कोलायत, जिला बीकानेर, पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक, राजकीय उच्च प्राइमरी विद्यालय, विजय नगर, भरतपुर, विनोद कुमार जोशी, शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्च प्राइमरी विद्यालय, उदैया, ब्लॉक गलियाकोट, जिला डूंगरपुर, नारायण सिंह तंवर, शिक्षक, राजकीय प्राइमरी विद्यालय, पोकरपुरा, पोखरण, जिला जैसलमेर, सतीश कुमार गुप्ता, हैडमास्टर, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, नारायणपुर, जिला अलवर, फूलाराम, वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत), भागचन्द्र राजकीय उच्च उपाध्याय संस्कृत स्कूल, खाटू श्यामजी, पंचायत समिति, दातारामगढ़, जिला सीकर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2015 से सम्मानित किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts