Advertisement

शिक्षा निदेशक बोले- स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं तो होशियार बच्चों को पढ़ाने बोलें

प्रारंभिक शिक्षा डायरेक्टर पीसी किशन ने गुरुवार को संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि कि वे सरकारी स्कूलों के बच्चों को शतरंज का खेल खेलाएं, ताकि बच्चों में तर्क शक्ति बढ़े। इस खेल से जेल के अंदर कैदियों तक में सकारात्मक बदलाव देखा गया है।
पीसी किशन और माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल गुरुवार को उदयपुर में थे। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त को उदयपुर में प्रस्तावित यात्रा को लेकर एसआईईआरटी में संभाग के शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। पीसी किशन ने करीब डेढ़ घंटे में एसआईक्यूई (स्टेट इनिशिएटिव फोर क्वालिटी एजुकेशन) के आंकलन प्रपत्र के 45 बिंदुओं बारे में जानकारी दी। कोईभी स्कूल विजिट कर सकता है, अलर्ट रहें: डिडेल

नथमलडिडेल ने अधिकारियों को चेताया कि वे सभी संस्था प्रधान को कहें कि उनके स्कूल में कोई भी अधिकारी या मंत्री विजिट पर सकते हैं इसलिए वे स्कूल में साफ-सफाई रखें। डिडेल ने कहा कि अगर किसी स्कूल में शिक्षक की कमी है तो क्लास में सबसे होशियार बच्चों से सामान्य अध्यापन का जिम्मा दें। प्रारंभिक शिक्षा डायरेक्टर ने कहा कि प्रार्थना सभा को रुचिकर बनाने के लिए हारमोनियम, तबला और ढोलक का उपयोग करें। बैठक में उदयपुर माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता, प्रारंभिक उपनिदेशक जयनारायण द्विवेदी, डीईओ माध्यमिक प्रथम नरेश डांगी, मधुसूदन व्यास, रश्मि भार्गव सहित बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़ के अधिकारी मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts