Advertisement

सरकारी स्कूलों का इंतजार हुआ खत्म, मिलेंगे 4600 व्याख्याता द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता की डीपीसी सम्पन्न, 15 दिन में मिलेगी पोस्टिंग

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 4 हजार 600 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। यह सभी शिक्षक अब व्याख्याता कहलाएंगे। इन सभी व्याख्याताओं को  आगामी 15 दिन में राज्य के सरकारी स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। इन सहित अब तक शिक्षा विभाग रिकॉर्ड एक लाख से अधिक शिक्षकों को प्रमोशन व पोस्टिंग दी है।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि शिक्षा विभाग में हाल ही में सम्पन्न विभागीय पदोन्नति की बैठक में 4 हजार 600 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को व्याख्याता के पद पर पदोन्नति दी गई है। विभिन्न विषयों में पदोन्नति को मंजूरी दी गई । इन सभी व्याख्याताओं को आगामी 15 दिनों में निदेशालय द्वारा कांउसलिंग के जरिए पोस्टिंग दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले तीन सालों में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के शिक्षकों की ज्यादातर समस्याओं को हल किया गया है। प्रदेश के शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या लम्बे समय तक प्रमोशन नही होने की थी। हमने इस समस्या को गंभीरता से लिया और बड़े पैमाने पर पदोन्नति की । राज्य में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रमोशन व पोस्टिंग दी गई है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

देवनानी ने जानकारी दी की हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से करीब 12 हजार नये व्याख्याताओं को भी पोस्टिंग दी गई है। काउंसिंग के जरिए पारदर्शी तरीके से उन्हें पोस्टिंग दी गई है। इसमें भी महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts