Advertisement

आरएएस से आईएएस प्रमोशन: हाईकोर्ट ने पांच आरएएस को पक्षकार बनाया

राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएएस से आईएएस प्रमोशन के मामले में प्रभावित पांच आरएएस विरेन्द्र सिंह बंकावत, दीपक नंदी, सांवरमल वर्मा, रमेशचन्द्र और दिनेश चंद जैन को पक्षकार बनाते हुए मामले की सुनवाई 11 जुलाई को तय की है।


न्यायाधीश वीएस सिराधना की एकलपीठ ने यह आदेश आरएएस रेणु जयपाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में कहा गया कि खाली हुए पद की गणना कर पदोन्नति समिति की 29 अक्टूबर 2012 को हुई बैठक की रिव्यू बैठक बुलाई जाए। इस संबंध में राजस्थान प्रशासनिक न्यायाधीकरण ने याचिकाकर्ता के पक्ष में फैसला दिया था। जिसे सरकार की रिव्यू याचिका में वापस ले लिया गया।

वहीं प्रभावित आरएएस अधिकारियों की ओर से कहा गया कि रेट ने आरएएस सर्विस रूल्स के प्रभावहीन हो चुके नियम के तहत याचिकाकर्ता के पक्ष में आदेश दिया था। जिसकी रिव्यु याचिका लगाने पर रेट ने अपना यह आदेश वापस ले लिया। ऐसे में नियमानुसार एक बार डीपीसी होने के बाद रिक्त हुए पद की गणना अगले वर्ष में ही की जाती है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने प्रभावित आरएएस अफसरों को पक्षकार बनाते हुए मामले की सुनवाई 11 जुलाई को तय की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts