Advertisement

पांच साल बाद भी बोनस-एरियर स्थायीकरण को तरसे शिक्षक

शाहपुरा | वर्ष2011-12 में चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षक पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी बोनस, एरियर एवं स्थायीकरण के लिए तरस रहे है। यह भर्ती इन शिक्षकों के लिए अभी तक भी नासूर बनी हुई है।
इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इसमें जयपुर जिले के 568 शिक्षक प्रभावित हो रहे है। जिनमें से शाहपुरा ब्लॉक के 45 शिक्षक बोनस, एरियर स्थायीकरण के लिए तरस रहे है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मामले को लेकर पंचायत समिति प्रधान नंदलाल गोठवाल से मिलकर समस्या से अवगत कराया है।

राष्ट्रीय शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष बाबूलाल पलसानियां, मक्खनलाल शर्मा, कैलाशचंद चौधरी, गोपाल कलवानियां, हरफूल-सिंह, अर्जुनलाल जाट ने बताया कि वर्ष 2011-12 में हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए शिक्षकों को पांच साल के बाद भी बोनस, एरियर एवं स्थायीकरण के लिए तरसना पड़ रहा है। इसके लिए अब तक तीन बार विभिन्न याचिकाओं के तहत परिणाम तीन बार रिवाइज हो चुका है। इसके कारण जयपुर जिले में ही सैकड़ों की संख्या में चयनित शिक्षक अंदर बाहर हो चुके हैं।

खोरालाड़खानी में नाला निर्माण बंद होने से रोष

मनोहरपुर| खोरालाडखानीपंचायत में मीणों की ढाणी में जाने वाले आम रास्ते में नाले का निर्माण दो माह से बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध किया विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह को अवगत करवाकर नाला निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की।

भैरूंबाबा के स्थान से मीणों की ढाणी में जाने वाले आम रास्ते में पंचायत की ओर से नाला निर्माण कराया जा रहा था जो करीब दो माह से बंद है। नाले का निर्माण बंद होने से यहां के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts