Advertisement

रीट से पहली बार शिक्षक भर्ती, जिले को मिलेंगे 151 शिक्षक

उदयवीरसिंह राजपुरोहित | पाली रीट के माध्यम से पहली बार राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती की जाएंगी। ढाई साल के कानूनी दाव पेश के बाद आखिरकार रीट के माध्यम से शिक्षक भर्ती की अनुमति मिल गई है।
राज्य में लेवल-1 के 6 हजार 299 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। साथ ही 15 जुलाई से पहले शिक्षकों को स्कूलों आवंटन कर दिया जाएगा। पिछली सरकार के समय आरटेट के आयोजन के बाद शिक्षक भर्ती आयोजित की जाती थी, लेकिन यह मामला इतना फंस गया कि आरटेट के आधार संबंधित अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों में छूट मिलती गई। अब वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ रीट के आधार पर ही शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया गया। आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 के अंकों में से सबसे अधिक अंकों को शामिल कर राज्य स्तरीय मेरिट तैयार की जाएंगी। गौरतलब है कि 7 फरवरी 2015 को रीट के आयोजन होने के बाद से शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार इंतजार कर रहे थे।

राज्यस्तरीय मेरिट के आधार पर जिले को मिले 151 शिक्षक :आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 के अंकों के आधार शिक्षक भर्ती के लिए राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। इसमें तीनों परीक्षाओं के अधिकतम अंकों को शामिल करके जिला स्तरीय मेरिट नहीं बनाकर राज्य स्तरीय मेरिट बनाई गई है। शेष|पेज18



इसराज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर पाली जिले को लेवल-1 के 151 शिक्षक मिले है। इन शिक्षकों का चयन अभ्यर्थियों की जिले की प्राथमिकता के आधार पर किया गया है।

नियुक्तिजिला परिषद से, रिक्त पद शाला दर्शन से

रीटके बाद शिक्षकों को नियुक्ति जिला परिषद के माध्यम से दी जाएंगी। जिला परिषद से ही इन शिक्षकों को ब्लॉक स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसमें शाला दर्शन के रिक्त पदों की लिस्ट जारी होगी। इसी के माध्यम से इन शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी। काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। शाला दर्शन के अनुसार ही रिक्त पद दर्शाएं जाएंगे।

23 24 को दस्तावेज का सत्यापन, 15 जुलाई तक पोस्टिंग

{151 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

{23 24 जून को दस्तावेजों का सत्यापन

{23 जून को प्रथम 75 24 को 76 शिक्षकों का सत्यापन

{दस्तावेज के बाद 6 7 जुलाई को पदस्थापन के लिए काउंसलिंग

{15 जुलाई से पहले स्कूलों में पदस्थापन दिया जाएंगा।

2013के बाद अब शिक्षकों की भर्ती

2013में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती आयोजित की गई थी। इसके बाद 4 सालों से बेरोजगार नई भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे। 2015 में भर्ती के लिए आवेदन मांगे। लेकिन बोनस अंकों टीएसपी को आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में चला गया। इसके चलते सभी भर्तियां अटक गई। अब काेर्ट के आदेश के बाद इस भर्ती का आयोजित किया जा रहा है।

^राज्य सरकार की और से भर्ती को लेकर गाइडलाइन मिल गई है। 23 24 जून को अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। इसके बाद पदस्थापन के लिए काउंसलिंग करके 15 जुलाई से पहले नियुक्ति दी जाएंगी। गोरधनलालसुथार, डीईओ प्रारंभिक

पहली बार राज्य स्तरीय मेरिट

{आरटेट 2011, 2012 रीट 2015 तीनों को मिलाकर अभ्यर्थी के जिसमें सबसे अधिक अंक होगे उसको मिलाकर सभी जिलों की राज्य स्तरीय मेरिट जारी की जाएंगी। मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती की जाएंगी।

रीट से ढाई साल के इंतजार के बाद भर्ती

{राज्यसरकार की और से रीट के माध्यम से शिक्षक भर्ती करने को लेकर कोर्ट में मामला जाने नियमों में बार-बार फेरबदल करने के बाद ढाई साल बाद पहली बार रीट के माध्यम से शिक्षक भर्ती होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts