Advertisement

VIDEO : शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, एक जून से महापड़ाव की चेतावनी

बीकानेर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर 300 वरिष्ठ अध्यापकों ने राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष भैंरूराम चौधरी के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
 इसके बाद कलेक्टर अनिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रवक्त मोहर सिंह मीना ने बताया कि 2013 में भटनागर कमेटी की रिपोर्ट लागू करते समय सभी पदों की एंट्री पे-स्केल और ग्रेड-पे दोनों बढ़ाया गया था, जबकि वरिष्ठ अध्यापकों की एंट्री पे-स्केल में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे प्रतिमाह 5000 का नुकसान उठाना पड़ रहा है।


 संघ के प्रदेश प्रवक्त मोहरसिंह मीना ने बताया 27 फ रवरी को प्रदेशभर के 8 हजार वरिष्ठ शिक्षकों ने विधानसभा घेराव किया। प्रदेश उपाध्यक्ष टोडाराम गोलिया ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक चार बड़े आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई।


अगर 31 मई तक मांग पूरी नहीं हुई तो एक जून के बाद प्रदेशभर के 35000 वरिष्ठ शिक्षक  महापड़ाव शुरू कर देंगे। ज्ञापन देने वालों में शेखावत संघ के मंत्री श्रवण पुरोहित, हरलाल, रेखा, सुनीता चौधरी, भागचंद स्वामी सहित 200 वरिष्ठ अध्यापक व अध्यापिकाएं शामिल थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts