Advertisement

अभिभावकों को मैसेज, सरकारी स्कूल फेसबुक पर

अलवर. अलवर. अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक और संस्था प्रधान भी अपने स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अलवर जिले के सरकारी स्कूलों में कई नवाचार किए जा रहे हैं।


सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को नए शिक्षा सत्र में नामांकन बढ़ाने के लक्ष्य दिए गए हैं। इस लक्ष्य में बीते वर्ष के मुकाबले नामांकन 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

अब सरकारी स्कूल  नामांकन बढ़ाने के लिए कई तरह के नवाचार अपने स्कूलों में कर रहे हैं। सरकारी स्कूल फेस बुक  पर आ गए हैं और स्टाफ अभिभावकोंं को मोबाइल पर मैसेज भी भेज रहे हैं।

पांच मई को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावक समिति की बैठक बुलाई है जिसमें पिछले दो साल में स्कूल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

 शिक्षकों ने एक नया तरीका खोजा

 इस बैठक में सभी अभिभावकों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजने का अलवर जिले के राजकीय  भंडवाडा़ सीनियर माध्यमिक विद्यालय  के शिक्षकों ने एक नया तरीका खोजा है। स्कूल की ओर से  अभिभावकों को उनके मोबाइल पर वॉयस मैसेज भेजा जा रहा है।

 यह वॉयस मैसेज किसी संस्था ने स्कूल को निशुल्क उपलब्ध कराया है जिसके लिए युवा मंदीप चौधरी आगे आए हैं। यहां के शिक्षक प्रदीप जैन ने अपनी अवाज में सभी अभिभावकोंं को मैसेज भेजे हैं। यह स्कूल फेसबुक पर अपना अकाउंटस खोलकर स्कूल की गतिविधियां को अभिभावकों तक पहुंचा रहा है। यह सभी नवाचार प्रधानाचार्य मेहताब सिंह चौधरी के निर्देशन में हो रहा है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक  अभिभावकों को सरकारी स्कूल के फायदे बताने वाले वीडियो क्लिप  मोबाइल पर भेज रहे हैं, वहीं उन तक पर्चे भी वितरित कर रहे हैं। कई जगह रैली निकालकर अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts