Advertisement

धांधली देखिए; आईएएस, आरएएस, सैन्य जवानों के नाम से भी कार्ड बना उठाते रहे राशन, 7 डिपो का रिकार्ड जब्त

भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर जिले के राशन डिपो से मृतकों, आईएएस, आरएएस, सैन्यकर्मियों और ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाकर राशन उठता रहा है जो कभी राशन लेने डिपो गए तक नहीं।
इन लोगों के खुद के राशन कार्ड तो इनके घरों में पड़े हैं। इनमें से कई अधिकारियों को तो जिला छोड़े ही वर्षों हो गए। जिले में हुए रसद घोटाले की जांच कर रही टीम यह जानकर हैरान रह गई कि किन किन लोगों के नाम से राशन उठा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में इस तरह की बड़ी खामियां हाथ लगी हैं। जांच के लिए शुक्रवार को दो डीएसओ और चार प्रवर्तन निरीक्षकों की टीम और जिला मुख्यालय पर पहुंच गई हैं। अब 3 डीएसओ 6 ईओ की 3 टीमें अलग अलग इस मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को पार्षदों, डिपो संचालकों कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए। शहर में 7 डिपो पर पहुंचकर रिकाॅर्ड जब्त किया गया। पार्षदों ने विजिलेंस टीम का घेराव कर जांच में डिपो संचालकों पर पूरी जिम्मेदारी डालने की तैयारी के आरोप लगाए। टीमों ने अलग अलग काम शुरू कर दिया है। पूरी जांच होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है। विजिलेंस टीम ने एडीएम करतार पूनियां से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत करवाया है। टीम अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी जाएगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts