Advertisement

शिक्षकों के आवासीय शिविर को गैर आवासीय में बदलने की मांग

राजस्थानशिक्षक एवं पंचायती राज संघ सोजत के पदाधिकारियों ने बुधवार को तहसीलदार सत्यनारायण वर्मा को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गर्मी के दिनों में आयोजित किए जा रहे शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण को गैर आवासीय में बदलने की मांग की है।
अध्यक्ष गजेंद्रसिंह झूपेलाव अध्यापिका मंच की संयोजिका सुमन हलकिया की अगुवाई में तहसीलदार को दिए ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि वर्तमान में गर्मी अधिक है। ऐसे में शिक्षकों के लिए आवासीय शिविर में रूकना कठिनाई भरा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन विभाग के गुणात्मक सुधार कार्यक्रमों के साथ खड़ा है, लेकिन गर्मी को देखते हुए इन शिविरों को गैर आवासीय रूप में आयोजित किया जाए। इसको लेकर पहले भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन अभी तक पुराने आदेश यथावत बने हुए हैं। उन्होंने शिक्षामंत्री से एक बार फिर ज्ञापन देकर आवासीय शिविरो को गैर आवासीय में बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई तो मजबूरीवश बहिष्कार करना पड़ेगा। इस अवसर पर जोगेंद्र बंजारा, जीवनसिंह आशिया, सोनू सोलंकी, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार दैय्या, रोशनलाल बालोटिया, सीमा नारंग, सुमन सिंघाडिया, सुरेंद्र राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts