Advertisement

स्थायीकरण के लिए शिक्षकों ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सवाई माधोपुर| वर्ष 2012में चयनित शिक्षकों ने बुधवार को स्थायीकरण के लिए जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस सम्बन्ध में शिक्षक संघर्ष समिति 2012 के जिला अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2012 में राजस्थान में 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी।
2014 में इन शिक्षकों का स्थायीकरण होना था लेकिन अब तक स्थायीकरण नही किया गया है। 22 मार्च 2017 को पंचायतीराज विभाग द्वारा इन शिक्षकों के स्थायीकरण के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दे दिए गए थे। राजस्थान के कई जिलों में इन शिक्षकों का स्थायीकरण भी किया जा चुका है, लेकिन सवाई माधोपुर में नियुक्त लगभग 450 शिक्षकों का स्थायीकरण अभी तक नहीं किया गया है। शिक्षकों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2012-15 में नियुक्त शिक्षकों को स्थायीकरण करवाने दीपावली का बकाया बोनस दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष चन्द्रेश गुप्ता, विजेन्द्र महावर, इकरार मोहम्मद, महेन्द्र सिंह चौधरी, कन्हैयालाल महावर, बृजेश गोयल, सी.पी. गुर्जर देवकिशन गुर्जर, अकील मोहम्म्द, पवन योगी आदि थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts