Advertisement

फिर बदलेगा सैटअप,पंचायतीराज के शिक्षक माध्यमिक में होंगे स्थानांतरित

सरकारी पाठशालाओं की दशा एवं दिशा बदलने को पिछले तीन साल से जारी कवायद थमनें का नाम नहीं ले रही है। अब फिर एक बार प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में कार्यरत पंचायती राज सेवा के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भेजकर रिक्त पदों को भरने की कवायद होगी।
बता दें कि विद्यालय मर्जिंग से शुरू की गई परिवर्तन की कबायद,पदोन्नति,स्कूल समय बृद्धि,समायोजन,सेटअप परिवर्तन,स्टाफिंग पैटर्न,काउंसलिंग एवं सीधी भर्ती में उलझे सरकारी सिस्टम को भी बच्चों की पढ़ाई की ज्यादा चिंता नहीं है। सरकार नई भर्ती किए बिना शिक्षकों को इधर-उधर कर शिक्षकों की कमी को दूर करने में लगी है। सरकार ने फिर एक बार शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन करने की कार्यवाही शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
यह कार्यवाही 10 अप्रैल तक सम्पादित करने को शिक्षा अधिकारियों को जारी किए हैं। वहीं राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने इस कवायद को प्रारंभिक शिक्षा जो शिक्षा की नींव है को समाप्त कर बड़े स्कूलों को आबाद करने की कार्यवाही करार दिया है।
शासन के निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आदेश में राजस्थान शिक्षा अधिनस्थ सेवा नियम 1971 के नियम 6डी के तहत पंचायती राज के तृतीय श्रेणी अध्यापकों का सेटअप परिवर्तन पर शिक्षा विभाग में लेने की कार्यवाही हेतु उपनिदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को आदेश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 1 अप्रैल 2017 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की रिक्त पदों का आंकलन कर अध्यापक लेवल प्रथम अध्यापक लेवल द्वितीय विषयवार शिक्षकों की सूची तैयार कर कुल रिक्त पदों के अनुरूप पदस्थापन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पिछले साल भी मई जून में जिले में 1022 पंचायती राज शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भेजा गया था।
शासन के निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आदेश में राजस्थान शिक्षा अधिनस्थ सेवा नियम 1971 के नियम 6डी के तहत पंचायती राज के तृतीय श्रेणी अध्यापकों का सेटअप परिवर्तन पर शिक्षा विभाग में लेने की कार्यवाही हेतु उपनिदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को आदेश दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 1 अप्रैल 2017 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की रिक्त पदों का आंकलन कर अध्यापक लेवल प्रथम अध्यापक लेवल द्वितीय विषयवार शिक्षकों की सूची तैयार कर कुल रिक्त पदों के अनुरूप पदस्थापन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पिछले साल भी मई जून में जिले में 1022 पंचायती राज शिक्षकों का सैटअप परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भेजा गया था। शेष|पेज 19
इसकेचलते प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षकों की बेहद कमी हो गई। जिले में प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक स्कूलों में करीब 1500 से अधिक शिक्षकों के रिक्त पद होने से इसमें पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य दांव पर है। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि प्राइमरी एंव अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा सरकार के प्रयोगों ने छात्रों की नीवं कमजोर हो गई है तथा स्कूलों मे शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जबरन शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा में भेजना गलत है जो शिक्षक जाना चाहते हैं उनसे विकल्प लेकर एक कार्यवाही की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष शर्मा ने के मुताबिक बड़े स्कूलों को आवाद कर सरकार छोटे स्कूलों को उजाड़ने पर तुली हुई है तथा प्रारंभिक शिक्षा को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्कूलों में नामांकन के अनुरूप शिक्षकों की नई भर्ती के माध्यम से तैनाती करने की मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts