Advertisement

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 26 अप्रैल से,जिले के 13 हजार 775 अभ्यर्थी पंजीकृत

दौसा|सालभर से सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए राहत की बड़ी खबर है। परीक्षा की तिथि बदलने से परेशान युवाओं को अब एग्जाम के लिए ज्यादा इंतजार करना नहीं पड़ेगा। आरपीएससी के मार्फत होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।
परीक्षा 26 अप्रैल से 3 मई के बीच होगी। इसमें अप्रैल माह में 26,27 28 तथा मई माह में 1,2 3 को परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया है। जिले में 13 हजार 775 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन दिसंबर-15 में भरे गए थे। आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। पिछले साल सितंबर-अक्टूबर माह में परीक्षा कराने के आरपीएससी के स्तर पर संकेत दिए गए थे,लेकिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नहीं हुई। आरपीएससी ने अब अप्रैल-मई माह में परीक्षा कराने का कार्यक्रम घोषित किया है। परीक्षा का टाइम टेबल घोषित होने से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी,जो इसकी तैयारी में करीब सालभर से लगे हैं।
जिलेस्तर पर तैयारी शुरू:जिलास्तर पर शिक्षा भर्ती परीक्षा का समन्वयक एडीएम कैलाश चंद शर्मा को बनाया गया है। परीक्षा के सिलसिले में शुक्रवार को ही आरपीएससी से समन्वयक के पास लेटर आया है। लेटर के अनुसार 13 हजार 775 अभ्यर्थी जिले में परीक्षा देंगे। परीक्षा सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही कराई जाएगी। इसके लिए करीब 30 सेंटर बनाए जाएंगे। सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में प्रशासन का अनुभव काफी कटु रहा है। नकल में मामले में कई सेंटर सुपरिटेंडेंट तक लिप्त रहे,जिन्होंने अपने बेटा-बेटी काे खुल्लम खुल्ला खूब नकल कराई। इतना ही नहीं नकल के बलबूते सेंटर सुपरिटेंडेंट के चेहते परीक्षा में सफलता हासिल कर
परीक्षा में सफलता हासिल कर शिक्षक बन बैठे। नकल और गड़बड़ कराने में कुछ वीक्षक भी कम नहीं रहते थे। प्रशासन के लिए नकल गड़बड़ी दोनों ही रोकना बड़ी चुनौती होगी

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts