Advertisement

कोर्ट ने दिया आदेश, केवल 171 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे आरएएस मुख्य परीक्षा में

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 मार्च को राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2016 ली जाएगी।

आयोग ने शुक्रवार को अदालती आदेश से परीक्षा में बैठने की अनुमति लेने वाले 171 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व उपस्थिति पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को एसएमएस से भी सूचित कर दिया गया है।
आयोग सचिव गिरीराज सिंह कुशवाहा के अनुसार परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में सभी संभागीय मुख्यालयों पर ली जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। संवेदनशील केन्द्रों पर जरुरत पडऩे पर जैमर लगा दिए जाएंगे।
समता मंच की याचिका पर सुनवाई आज समता मंच की ओर से सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगी गई है। इस पर अदालत शनिवार को सुनवाई करेगी। याचिका मंजूर होने पर कुछ अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हो सकता है। एेसे में आयोग ने अजमेर में एक अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र भी सावित्री कॉलेज परिसर में स्थापित करने की तैयारी कर ली है

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts