Advertisement

बकाया एरियर को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

डेगाना| राजस्थानशिक्षक संघ द्वारा वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों ने बकाया एरियर फिलवक्त स्थायीकरण होने के विरोध में बुधवार को रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक राजकुमार ने बताया की वर्ष 2012-13 में लगे शिक्षकों को स्थाई नहीं करने के कारण हर शिक्षक को ढाई लाख रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा सीएल, पीएल, मेडिकल जैसे अन्य परिलाभों से भी यह शिक्षक वंचित है। इसलिए संघ के प्रदेश व्यापी निर्णय के तहत बुधवार को शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया। शिक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किया, लेकिन सरकार अधिकारियों की लापरवाही से आज शिक्षक सड़कों पर उतरने को मजबूर है। रैली में शिक्षक खेमचंद प्रजापत, उमेश, गिरिराज, सियाराम, महेश, मुकेश, हुकमाराम, रामरूप मीणा, सावंत राम, प्रह्लाद, राकेश, रूपाराम, नरेंद्र कुमार, कमलेश, सतीश कुमार, जसवंत, धनराज समेत शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts