जोधपुर| जेएनवीयू शिक्षक भर्ती में अनियमितता के मामले में तीन अभ्यर्थियों
की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब इन याचिकाओं पर 15 फरवरी
को सुनवाई होगी।
याचिकाकर्ता मनीष वढ़ेरा, विनीता सुनील अासोपा की ओर से जमानत दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं की ओर से थोड़ी मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए जस्टिस एसपी शर्मा ने अगली सुनवाई 15 फरवरी को मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि एसीबी कोर्ट की ओर से तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई है।
याचिकाकर्ता मनीष वढ़ेरा, विनीता सुनील अासोपा की ओर से जमानत दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं की ओर से थोड़ी मोहलत मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए जस्टिस एसपी शर्मा ने अगली सुनवाई 15 फरवरी को मुकर्रर की है। उल्लेखनीय है कि एसीबी कोर्ट की ओर से तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की गई है।
- SBC आरक्षण ने लगाए 2017 की भर्तियों पर Break, आरपीएससी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर
- राज्य की ग्राम पंचायतों में लगेंगे 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायक
- II Grd. Teacher Exam 2016 ( SOCIAL SCIENCE ) में आवेदकों का Category wise विवरण
- सरकार नियुक्तियों में नहीं एसबीसी आरक्षण : सुप्रीमकोर्ट
- 3rd Grade : ऑफलाइन आवेदन वाले अभ्यर्थियों को मेरिट में शामिल करने के आदेश
- 3rd Grade teachers News updates