Advertisement

जोधपुर: शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व कांग्रेस विधायक सहित पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जयपुर। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक जुगल काबरा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति भंवर सिंह राजपुरोहित, शिक्षक नेता डूंगर सिंह खींची, कर्मचारी केशवन, श्याम सुंदर शर्मा शामिल हैं।
एसीबी के आइजी वीके सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। गत तीन दिनों से एसीबी टीम इनकी धरपकड़ के लिए जोधपुर में डटी हुई थी। भर्ती घोटाले को लेकर एसीबी ने अगस्त 2014 में तत्कालीन कुलपति राजपुरोहित समेत 17 शिक्षकों व चयनित अभ्यर्थियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इन सभी आरोपियों को एसीबी ने पद का दुरुपयोग करने, अंतिम तिथि तक भर्ती विज्ञापन व अध्यादेश में उल्लेखित न्यूनतम योग्यता नहीं होने के बावजूद चहेतों को साक्षात्कार में शामिल करने, साक्षात्कार के दौरान आवेदकों के अंकों की गणना न कर मेरिट लिस्ट के अनुसार चयन नहीं करने, रिकॉर्ड में काट-छांट कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप प्रमाणित माने हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts