जयपुर.आरपीएससी की ओर से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराई जाए। यह मांग विभिन्न परीक्षाओं में अनियमितताओं के खिलाफ लंबे समय से आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने की है। आंदोलनकारियों ने यह मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए रविवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया।
कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि आरपीएससी द्वारा अधिकांश परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, अनियमितता और गड़बड़ियां सामने आई। धरने में आरएएस, कॉलेज व स्कूल व्याख्याता, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थी शामिल हुए।
पीड़ितों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डाॅ अर्चना शर्मा शहीद स्मारक पहुंची। अर्चना ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां देनादूर की बात है, भर्ती एजेंसियां व आरपीएसपी में भ्रष्टाचार के कारण बेरोजगारों को संघर्ष करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे।
कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि आरपीएससी द्वारा अधिकांश परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, अनियमितता और गड़बड़ियां सामने आई। धरने में आरएएस, कॉलेज व स्कूल व्याख्याता, जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थी शामिल हुए।
पीड़ितों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष डाॅ अर्चना शर्मा शहीद स्मारक पहुंची। अर्चना ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां देनादूर की बात है, भर्ती एजेंसियां व आरपीएसपी में भ्रष्टाचार के कारण बेरोजगारों को संघर्ष करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे।