Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाले में हुए थे गिरफ्तार, जमानत मिलने पर ऐसा हुआ पूर्व विधायक का स्वागत

जोधपुर।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप में बारह दिन जेल में रहने के बाद पूर्व विधायक जुगल काबरा सहित पांच आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। जेल के बाहर काबरा का स्वागत करने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उमड़ पड़े। उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ काबरा को मालाओं से लाद दिया। ऐसा था जेल के बाहर का नजारा…
- जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि चार्जशीट पेश करने के बाद आरोपियों को जेल में रखना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले उनके मौलिक अधिकारों का हनन होगा।
- कोर्ट ने इसके साथ ही पूर्व विधायक काबरा, डूंगरसिंह खींची, दरियाव सिंह चूंडावत, एसएस शर्मा व केशवन की पांच प्रमुख शर्तों के साथ जमानत याचिका मंजूर कर ली।
- काबरा को जमानत मिलने की सूचना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जेल के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए।
- कोर्ट के आदेश पर शाम को काबरा को लेने पूर्व मेयर रामेश्वर दाधीच, इकबाल खान, सुरेश व्यास, विनोद जौहरी, जगदीश सांखला सहित अन्य जेलर कक्ष तक गए।
- उन्हें देखते ही काबरा भावुक हो गए। राजपूत समाज के लोगों ने प्रो. खींची व प्रो. चूंडावत का स्वागत किया व खुली जीपों में उन्हें लेकर गए।
- जेल के बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ काबरा का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने जेल के बाहर जमकर नारेबाजी की।
- इसके बाद सभी एक जुलूस के रूप में काबरा को उनके मकान तक छोड़ने गए।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts