राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 की के परिणाम दोबारा तैयार किए जाएंगे. इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने मामले पर दायर एसएलपी को वापस लेने की तैयारी की है.
बताया जा रहा है कि हाई पावर कमेटी ने एक बैठक में एसएलपी वापस लेने पर निर्णय लिया है. इस निर्णय के अब एक नई कमेटी का गठन किया जाएगा, जो भर्ती में सवालों को लेकर लगाई गई आपत्तियों को लेकर पर विचार करेगी.
साथ ही आपको बता दें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम के बाद भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है. विभाग के मुताबित, राजस्थान शिक्षा विभाग से अभी कोई निर्देश नहीं मिला है. इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके अलावा राजस्थान में पिछले 3 वर्षों से अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे आयुर्वेद, होम्यो यूनानी डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. वित्त विभाग से तीनों पद्धतियों के 5 हजार कैडर में से 2 हजार 391 पदोन्नति के नवीन पद सृजित करने की अनुमति मिल गई है. पदोन्नति के नवीन सृजित पदों में होम्योपैथी के 124 और यूनानी के 124 पद शामिल हैं.
आयुर्वेद के 2133 पद
अतिरिक्त निदेशक-10
प्रधान चिकित्सा अधिकारी-118
व्यवस्थापक रसायनशाला-05
उपनिदेशक-37
एसएमओ वन-458
प्रभारी रसायन शाला-05
सहायक निदेशक-50
एसएमओ-दो-1450
बताया जा रहा है कि हाई पावर कमेटी ने एक बैठक में एसएलपी वापस लेने पर निर्णय लिया है. इस निर्णय के अब एक नई कमेटी का गठन किया जाएगा, जो भर्ती में सवालों को लेकर लगाई गई आपत्तियों को लेकर पर विचार करेगी.
साथ ही आपको बता दें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम के बाद भी प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है. विभाग के मुताबित, राजस्थान शिक्षा विभाग से अभी कोई निर्देश नहीं मिला है. इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके अलावा राजस्थान में पिछले 3 वर्षों से अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे आयुर्वेद, होम्यो यूनानी डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. वित्त विभाग से तीनों पद्धतियों के 5 हजार कैडर में से 2 हजार 391 पदोन्नति के नवीन पद सृजित करने की अनुमति मिल गई है. पदोन्नति के नवीन सृजित पदों में होम्योपैथी के 124 और यूनानी के 124 पद शामिल हैं.
आयुर्वेद के 2133 पद
अतिरिक्त निदेशक-10
प्रधान चिकित्सा अधिकारी-118
व्यवस्थापक रसायनशाला-05
उपनिदेशक-37
एसएमओ वन-458
प्रभारी रसायन शाला-05
सहायक निदेशक-50
एसएमओ-दो-1450