Advertisement

2012 और 2013 के रिवाइज रिजल्ट मै चयनित बेरोज़गारो के लिये

2012 के रिवाइज रिजल्ट मै चयनित बेरोज़गारो के लिये
भाईयो और बहिनो आपके लिये खुशखबरी यह की cm के आदेश से आज shiksha मंत्री जी के पास 10 दिन से पडी 2012 के रिवाइज रिजल्ट मे चयनित बेरोज़गारो की नियुक्ती प्रकिया की फाईल shikasha मंत्री जी से अप्रुव होकर shiksha विभाग मे आज आ गई है
और जल्दी ही shiksha विभाग से पंचायतराज विभाग मे फाईल चली जायेगी उसके बाद आपकी नियुक्ती प्रकिया के आदेश जारी हो जायेगे और कल ऐजुकेशन सेक्टरी नरेशपाल जी से मिलकर आगे की प्रकिया पुरी करवाकर पंचायतराज विभाग मे फाईल भिजवाने की पुरी कोशिश करुगां जिससे आपके आदेश 2-3 मे ही जारी हो जाये
2013 के चयनित बेरोज़गारो के लिये
हमारे मामले मे पंचायतराज विभाग पुरी तरह से लगा हुआ है और cmo की भी पुरी ऩजर है अपने मामले पर ऐजन्सी को पंचायतराज विभाग ने एक्सपर्ट कमैटी के द्वारा विवादित प्रशनो के निस्तारण के आदेश भी 17 को ही दे दिये थै और जिन जिला परिषदो मे या विषयो मे विवाद नही है उनकी जानकारी भी ऐजन्सी से पंचायतराज विभाग ने मंगवाई है जिससे जहाँ विवाद नही है वहाँ की तो नियुक्ती प्रकिया शुरु हो सके
और सरकार ने 21 जनवरी की वार्ता मे हमसे 1 महीना अधिकतम माँगा है और साथ मे कहा है की हम कोशिश करेगें एक महीना भी ना लगे यानी एक महीने से पहले ही करने की कोशिश करेगे
2013 के चयनित बेरोज़गारो की प्रकिया शुरु हो गई है आप अपवाह पर ध्यान ना दे
जीत हमारे सन्घर्ष की होगी पहले भी हमारे सन्घर्ष की जीत हुई थी
भाईयो और बहिनो आज फिर मे पंचायतराज आयुक्त आनन्द कुमार जी से मिला उन्होने हँसते हुये कहा की अब धरने पर थोडी बैठ रहै हो हम आपके काम मे लगे हुए है और आप कॉपी ले जाना जो ऐजन्सी को लेटर हमने भैजा है और हमारे सामने ऐजन्सी के वहाँ फोन करके कहा की जल्दी से जल्दी प्रशनो का निस्तारण करके पंचायतराज विभाग को भिजवाये जिससे हम जल्दी नियुक्ती प्रकिया शुरु कर सके
दोस्तो आनन्द कुमार जी हमे पुरा सपोर्ट कर रहै है और मैने आनन्द कुमार जी के सामने 2013 की कट अॉफ डेढ गुना जारी करने की मांग रखी आनन्द कुमार जी ने कहा की मे इस मामले मे बात करूंगा और आपको मेै बाद मे बताता हुँ
भाईयो और बहिनो हमारा सन्घर्ष जारी है और नियुक्ती प्रकिया के आदेश जारी ना हो जाये जब तक जारी रहेगा ।
नोट - मै 17 जनवरी और 19 जनवरी को पंचायतराज विभाग के द्वारा ऐजन्सी को भेजे गये लेटर पोस्ट कर रहा हुँ जिससे यह सिद्ग होता है कि 2013 का कार्य प्रगती पर है
और हमारे मामले की मॉनिटरिंग cmo से हो रही है जो हमारे लिये अच्छी बात है
रीट वालो के लिये
पहले सरकार बनी रोडा अब सुप्रिम कोर्ट का वकील बना रोडा, रीट वालो कि किस्मत मे लगा कुछ दिन और इन्तजार करने का ग्रहण
भाईयो और बहिनो सुप्रिम कोर्ट मे sbc मामले मे 28 जनवरी को सुनवाई नही होगी अर्टानी जनरल मुकुद रोहतगी भारत से बाहर है अब सुनवाई फरवरी के फर्स्ट विक मे केवल प्रस्तावित है फिक्स नही है और फरवरी के फर्स्ट विक मे ही पता चलेगा सुनवाई कब होगी और सुप्रिम कोर्ट से sbc मामले मे स्टे मिलने के बाद ही रीट की और अन्य भर्तीयौ नियुक्ती प्रकिया शुरु हो पायेगी।
उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीक्रत महासघं

No automatic alt text available.Image may contain: text

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts