Advertisement

IGNOU में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 16 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2017 सत्र हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2016 से बढ़ा कर 16 जनवरी 2017 कर दी है । नई एडमिशन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ली जा सकती है ।
नई एडमिशन हेतु इग्नू अध्ययन केंद्र पांवटा साहिब से 200 रुपये के भुगतान कर प्रोस्पेक्टस खरीदा जा सकता है ।
अभ्यार्थी को प्रवेश हेतु अपने आवेदन फॉर्म को भर कर निर्धारित फीस के ड्राफ्ट के साथ इग्नू क्षेत्रीय केंद्र शिमला भेजना होता है। अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं शुल्क प्रतिपूर्ति (फी रिअंबर्समेंट) के लिए भी पात्र हैं । स्नातक डिग्री हेतु अंग्रेजी विषय अनिवार्य नहीं है । इन कार्यक्रमों में कोई भी आयु सीमा लागू नहीं है । प्रवेश शुल्क में ही सभी पाठ्यक्रमों की अध्ययन सामग्री विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाती हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र पांवटा साहिब में वर्तमान में स्नातक डिग्री हेतु बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. तथा बी.टी.एस. (बैचलर ऑफ़ टूरिज्म स्टडीज) कार्यक्रम उपलब्ध हैं । स्नातकोत्तर डिग्री हेतु इंग्लिश, अर्थशास्त्र, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन तथा समाजशास्त्र विषय में एम.ए. डिग्री कार्यक्रम अध्ययन केंद्र में उपलब्ध हैं । डिप्लोमा और प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं ।
बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी., बी.सी.ए. की पढाई कर रहे विद्यार्थी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज और ओन कोर्स की तरह अपनी नियमित पढाई के साथ साथ कर सकते हैं । इससे विद्यार्थी की अतिरिक्त योग्यता के साथ रोजगार की संभावनाएं और बढ़ जायेंगी । इसके अलावा बैचलर प्रीपेरेट्री प्रोग्राम (बीपीपी) में भी दाखिला लिया जा सकता है । बीपीपी कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं, जिन्होंने कभी भी पढ़ाई नहीं की है । इस कार्यक्रम को करने के बाद उन्हें इग्नू से ही स्नातक करने का मौका मिलता है ।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts