Advertisement

स्कूल पर ताला जड़ा, एसडीएम ने गेट से ही डीईओ को फोन पर कहा-शिक्षक लगाओ

भास्कर संवाददाता | फूलिया कलां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुकमपुरा में शिक्षकों की कमी पर सोमवार सुबह 9 बजे विद्यार्थियों ग्रामीणों ने तालाबंदी की। स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
शाहपुरा-केकड़ी मार्ग पर कंटीली झाडिय़ां डालकर जाम लगा दिया। ढाई घंटे तक रास्ता जाम रहने से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर फूलिया कलां नोडल अधिकारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। आश्वासन दिया लेकिन विद्यार्थी नहीं माने। इस पर एसडीएम मौके पर आए और शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया तब सुबह 11:30 बजे जाम खोला, लेकिन स्कूल गेट से ताला खोलने से इनकार कर दिया। एसडीएम स्कूल के अंदर नहीं जा पाए तो उन्होंने गेट पर खड़े होकर डीईओ को फोन लगाया और बोले-शिक्षकों को डेपुटेशन पर लगाएं। डीईओ ने तीन शिक्षक लगाने की बात कही। इस पर दोपहर 12:30 बजे स्कूल गेट से ताला खोला गया।

हुकमपुरा गांव के विद्यार्थियों ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों की कमी लंबे समय से हैं। कई बार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को समस्या बता चुके हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं हो पाया है। स्कूल में 300 विद्यार्थी पढ़ते हैं। हिंदी, भूगोल राजनीति संकाय के लेक्चरर नहीं हैं। गणित, विज्ञान संस्कृत के वरिष्ठ शिक्षकों के पद भी खाली है। सेकंड लेवल हिंदी अंग्रेजी विषयों के शिक्षक भी नहीं हैं। शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षक लगाने की मांग को लेकर विद्यार्थी ग्रामीण सुबह स्कूल पहुंच गए। स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। स्कूल के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद विद्यार्थी ग्रामीण दो किलोमीटर दूर मुशी का कुआं चौराहे पर पहुंचे और शाहपुरा-केकड़ी मार्ग पर कंटीली झाडिय़ां डालकर जाम लगा दिया। जाम लगाने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

तालाबंदी जाम की सूचना पर फूलिया कलां नोडल अधिकारी लालमोहन कश्यप पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों ने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे शिक्षक लगाने की मांग पर अड़ गए। बात नहीं बनी तो सुबह 10:30 बजे एसडीएम महावीर प्रसाद नायक स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल गेट पर एक घंटे तक वार्ता की। विद्यार्थी हाथों हाथ शिक्षक लगाने की बात दोहराते रहे। एसडीएम के आश्वासन देने पर विद्यार्थी ग्रामीण ने जाम तो खोल दिया लेकिन स्कूल गेट का ताला नहीं खोला।

शिवपुरा, भोपा का झोपड़ा और अरवड़ स्कूल से शिक्षक लगाए

स्कूलगेट से ताला नहीं खोलने से एसडीएम नायक एवं नोडल प्रधानाचार्य कश्यप ने बाहर खड़े रहकर जिला शिक्षा अधिकारी से मोबाइल पर बात की। इस पर डीईओ ने राप्रावि शिवपुरा से शिक्षिका गीता सिंह रावत, राप्रावि भोपा का झोपड़ा से सूरज करण जाट एवं हुकमपुरा स्कूल से ही हाल ही पदोन्नत होकर अरवड़ गए गोदूराम रैगर को वापस हुकमपुरा डेपुटेशन पर लगाने की स्वीकृति दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने दोपहर 12:30 बजे स्कूल गेट से ताला खोला।

एसडीएमने ली 12वीं की भूगोल की क्लास

दोपहर12:30 बजे स्कूल गेट से ताला खोलने के बाद एसडीएम नायक स्कूल में पहुंचे। विद्यार्थियों ने कहा कि साहब शिक्षक नहीं हैं। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नजदीक है। पढ़ाई बाधित हो रही है। 12वीं कक्षा के छात्रों ने भूगोल में कोर्स अधूरा होने की बात कही तो एसडीएम क्लास में गए और बच्चों को भूगोल पढ़ाने लगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts