Advertisement

नौ आरएएस अफसरों के तबादले, दो के निरस्त

राज्यसरकार ने सोमवार को दो आदेश जारी कर 9 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। पंचायतीराज विभाग में उपायुक्त एवं उप सचिव ललित कुमार को अपने पद के साथ विभाग में संयुक्त सचिव एवं उपायुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
साथ ही दो अफसरों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें यूडीएच विभाग में संयुक्त सचिव अर्जुन राम चौधरी को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में किए तबादले और डॉ. सुनीता पंकज के 17 और 16 दिसंबर, 2016 को किए तबादले को निरस्त किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस आदेश में 16 दिसंबर को जारी आदेश में संशोधन भी किया गया है, इसके अनुसार क्रम संख्या 15 पर नवीन पद के लिए अंकित चित्तौडग़ढ़ के स्थान पर झुंझुनूं और 18 पर अंकित नवीन पदनाम झुंझुनूं के स्थान पर जयपुर पढ़ा जाएगा।

अधिकारी: नवीन पद

चेतनरामदेवड़ा : संयुक्तसचिव, गृह (आपदा प्रबंधन) विभाग, जयपुर

श्रुतिभारद्वाज : अति.निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, जयपुर

राजेंद्रकुमार वर्मा : भू-प्रबंधअधिकारी, जयपुर

अल्पाचौधरी : सचिव,खादी बोर्ड, जयपुर

रामनिवासजाट प्रथम : अति.निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जयपुर

अनिलकुमार वार्ष्णेय : भू-प्रबंध,भरतपुर

रजनीसी. सिंह : अति.आयुक्त, जेडीए, जयपुर

रेणूखंडेलवाल : अतिरिक्तनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर

रामावतारगुर्जर : उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts