राजसमंद। राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का एक दिवसीय अधिवेशन सोमवार को
संघ के संरक्षक गिरजाशंकर पालीवाल अध्यक्ष किशन खत्री की अध्यक्षता में
हुआ।
अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं के साथ विगत पांच माह से पोषाहार राशि के अभाव को गंभीरता से लेने की मांग की गई। पोषाहार की राशि नहीं मिलने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभाध्यक्ष शिवदास वैरागी, कैलाश शर्मा, भगवतसिंह, छगन पूर्बिया, देवकीनंदन गहलोत, श्वेता वर्मा, नाथूसिंह, हिम्मतसिंह, सरिताकुमारी, विजयकुमार, वनिता बडारिया सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं के साथ विगत पांच माह से पोषाहार राशि के अभाव को गंभीरता से लेने की मांग की गई। पोषाहार की राशि नहीं मिलने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभाध्यक्ष शिवदास वैरागी, कैलाश शर्मा, भगवतसिंह, छगन पूर्बिया, देवकीनंदन गहलोत, श्वेता वर्मा, नाथूसिंह, हिम्मतसिंह, सरिताकुमारी, विजयकुमार, वनिता बडारिया सहित कई शिक्षक मौजूद थे।