Advertisement

अजमेर मंडल कॉउंसलिंग हेतु महत्वपूर्ण सूचना

*👉🏻 डीपीसी 2016-17 में सभी चयनित कार्मिक अपना विकल्प पत्र दिनांक 25 नवम्बर 2016 तक सीधे उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय अजमेर को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करे, ताकि वरीयता सूची में उनका वरीयता क्रम का ठीक निर्धारण हो सके।
विकल्प पत्र अपने से सम्बंधित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को भी प्रस्तुत कर सकते है।*
*👉🏻 विशेष श्रेणी यथा दिव्यांग/असाध्य रोग/विधवा/ परित्यक्ता को वरीयता लाभ हेतु विकल्प पत्र के साथ अपना प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा उनको वरीयता लाभ नहीं दिया जायेगा।*
*👉🏻 वर्तमान में अजमेर मंडल के सभी कार्यरत पाते वेतन वरिष्ठ अध्यापक अपना प्रार्थना पत्र विषय सहित उपनिदेशक कार्यालय को प्रस्तुत करें। ताकि उनको भी उक्त कॉउंसलिंग में नियमित पदस्थापन दिया जा सके। ऐसे कार्मिक प्रार्थना पत्र के साथ अपना पाते वेतन नियुक्ति आदेश और वर्तमान पदस्थापन की जानकारी भी 25 नवम्बर तक उपलब्ध करवाये।*
*👉🏻 विज्ञान चयन सूची old में वे कार्मिक है जो पूर्व डीपीसी में अनुपस्थित रहे है। अथवा किन्हीं कारणवश इनका पदस्थापन कार्यालय द्वारा नहीं हो सका था। उनको भी कॉउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से पदस्थापन दिया जायेगा। जिनका नाम इस चयन सूची में है। वो भी अपना विकल्प पत्र प्रस्तुत करे।*
*👉🏻 01 जून 2002 को या इसके पश्चात तीन या अधिक संतान वाले कार्मिक भी अपना प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करें।*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*सूचना स्रोत-*
*उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय अजमेर*

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts