Advertisement

जिले में 12 आरएएस सहित 17 पद खाली

Bharatpur : जिले में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12, तहसीलदार के 2 और तीन पद भू प्रबंध अधिकारी के काफी समय से खाली है। जिला रसद अधिकारी प्रथम का पद करीब दो साल से तो नगर निगम आयुक्त का पद छह माह से रिक्त है। ऐसे में खाली पदों की जिम्मेदारी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दे रही है।
इससे अधिकारियों को दोनों जगह के काम देखने पड़ रहे हैं। कार्य की अधिकता की वजह से बहुत से विकास कार्यों में देरी हो रही है। यह संख्या और बढ़ सकती है, किंतु प्रशासन ने कई अधिकारियों को तबादला हो जाने के बाद भी कार्य मुक्त नहीं किया है। जैसे कि तहसीलदार भू अभिलेख भारती भारद्वाज एवं तहसीलदार भू प्रबंध देवीसिंह के स्थानांतरण आदेश हो चुके हैं, किंतु इन्हें कार्य मुक्त नहीं किया गया है।

^आरएएस,तहसीलदार एवं भू प्रबंध अधिकारियों के कई पद खाली हैं। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है, क्योंकि रिक्त पदों की जिम्मेदारी दूसरे अधिकारियों के पास है। इस संबंध में शासन सचिव कार्मिक एवं राजस्व मंडल अध्यक्ष को रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पत्र लिखा गया है।

डा.एनके गुप्ता, जिला कलेक्टर

कौन कौन से पद खाली

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12 पद खाली हैं, जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, भू प्रबंध अधिकारी कम राजस्व अपील अधिकारी, जिला रसद अधिकारी प्रथम, एसडीएम भुसावर तथा सहायक कलेक्टर भरतपुर, उच्चैन, नदबई, नगर सहायक कलेक्टर कुम्हेर का पद खाली है। इसके अलावा हाल ही में एसडीएम भरतपुर शिवचरण मीणा को भी स्थानांतरण सूची में एपीओ रखा गया है। हालांकि उन्हें अभी कोर्ट के आदेश के बाद कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार कुम्हेर पहाड़ी तथा भू प्रबंध विभाग के तीन अधिकारियों के पद खाली हैं। जिससे आमजन के भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अधिकारीएक, जिम्मेदारी दो

एकअधिकारी के पास दो या तीन पदों की जिम्मेदारी हैं। मसलन, यूआईटी सचिव लक्ष्मीकांत बालोत नगर निगम के आयुक्त और उपनिदेशक स्थानीय निकाय विभाग की भी जिम्मेदारी है। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी रामचरण मीणा डीएसओ प्रथम का भी काम देख रहे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts