एजुकेशनरिपोर्टर|बीकानेर माध्यमिकशिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। डीईओ और व्याख्याताओं के बाद प्रिंसिपल और हैडमास्टरों के तबादले भी शुरू हो गए है। वहीं सैकंड ग्रेड शिक्षक तथा मंत्रालयिक कार्मिकों के तबादले अगले पखवाड़े तक होने की संभावना है।
फिलहाल जयपुर कैम्प में व्याख्याता,प्रिंसिपल और हैडमास्टरों के तबादलों का काम चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी.एल.स्वर्णकार ने 41 प्रिंसिपल और 16 हैडमास्टरों के तबादला आदेश जारी किए है। इन शिक्षाधिकारियों को 14 अक्टूबर तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना होगा। सूत्रों ने बताया कि सैकंड ग्रेड शिक्षक और मंत्रालयिक कार्मिकों के तबादले मोहर्रम के बाद होंगे। हालांकि अभी तक मंडल उपनिदेशकों के पास बुलाया नहीं भेजा गया है। उधर,शिक्षकों ने भी तबादलों के लिए दौड़ भाग शुरू कर दी है। शिक्षक अपने तबादलों के लिए जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC