Advertisement

एसटीसी बीएड के अभ्यर्थी स्कूलों में जाकर पढ़ाएंगे

लगातार शिक्षकों के रिक्त पदों की मार झेल रहे शिक्षा विभाग में अब नई व्यवस्था शुरू होने के कारण अच्छे दिन आने की उम्मीद की जा रही है। संयुक्त शासन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। इसमें बीएड एसटीसी करने वाले अभ्यर्थियों को स्कूल में जाकर अध्ययन करवाना होगा।
गौरतलब है कि शिक्षा की गुणवत्ता में रही गिरावट में यह नई पहल काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इसमें बीएड या एसटीसी के पहले साल के अभ्यर्थियों को स्कूल में 4 सप्ताह दूसरे वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 16 सप्ताह लगातार नियमित शिक्षक की तरह अध्यापन करवाना होगा। रिक्त पदों के कारण गड़बड़ाई शिक्षण व्यवस्था को इस नई पहल से काफी संबल मिलेगा। इसके साथ ही उन अभ्यर्थियों को भी पढ़ाने का अनुभव मिल पाएगा। संबंधित संस्थान में बीएड या एसटीसी कर रहे अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा। साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी शिक्षा का बेहतर ज्ञान मिल पाएगा। एक विद्यालय में एक अभ्यर्थी की नीति के तहत स्कूल आवंटित किए जाएंगे। बीएड करने वाले विद्यार्थियों को उस विषय के अध्यापक नहीं होने की स्थिति में वह विद्यालय आवंटित किया जाएगा। इस स्थिति में उन्हें अन्य विद्यालय की मांग करनी होगी।

यह रहेगी विशेष छूट

अपनेजिलेको छोड़कर किसी दूसरे जिले में बीएसटीसी या बीएड कर रहे अभ्यर्थी अपने गृह जिले में भी अध्यापन करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें छूट दी गई है। संस्थाओं को विद्यालय आवंटित करते समय शिक्षार्थियों के हित में दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। छात्र की मांग के आधार पर ही उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। बीएड की ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थी को उसकी मांग के अनुरूप माध्यमिक एवं बीएसटीसी कर रहे छात्र को प्रारंभिक विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। अभ्यर्थी को नियमित शिक्षक की भांति जाकर ही अध्यापन करवाना होगा।

जिलास्तर पर गठित हुई टीम : ट्रेनिंगकररहे अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित करने के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक नोडल अधिकारी समन्वयक होंगे। इनके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रधानाचार्य सदस्य हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts