Advertisement

व्याख्याता परिणाम को लेकर आरपीएससी ने दायर की केविएट

लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| स्कूलव्याख्याता भर्ती 2015 की परीक्षा आयोजित हुए दो महीने बाद भी इक्का-दुक्का विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के अब तक आरपीएससी ने रिजल्ट जारी नहीं किए हैं।
आरपीएससी को आशंका है कि परिणाम जारी करने पर कुछ अभ्यर्थी परिणाम जारी होते हुए परिणाम और आंसर-की से असंतुष्ट होकर हाईकोर्ट जा सकते हैं, इसलिए ऐहतियात के तौर पर आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता भर्ती के विभिन्न विषयों का परिणाम जारी करने से पहले हाईकोर्ट में केविएट दायर कर दी है, ताकि कोर्ट में परिणाम या आंसर-की से संबंधित कोई याचिका दायर होने पर एकतरफा निर्देश देने से पहले कोर्ट उनका भी पक्ष सुने। आरपीएससी की ओर से हाईकोर्ट में केविएट दायर कर आग्रह किया गया कि आरपीएससी या आरपीएससी सचिव को पक्षकार बनाकर स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015 से संबंधित कोई याचिका, अपील या रिविजन पिटीशन जोधपुर मुख्यपीठ में दायर होती है तो उसका पक्ष भी सुना जाए। उल्लेखनीय है कि गत 17 जुलाई से 28 जुलाई तक स्कूल व्याख्याता के 13098 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। स्कूल व्याख्याता इतने पदों पर एक साथ भर्ती पहली बार हुई है। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts