Advertisement

सेना भर्ती के पहले दिन उत्साह, 2932 युवाओं ने दिखाया दमखम

बाड़मेर. । जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गुरूवार से सेना भर्ती रैली प्रारंभ हुई। पहले दिन सात जिलों के 2932 अभ्यर्थियों ने सेना में भर्ती होने के लिए दमखम दिखाया। सेना भर्ती को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सेना की ओर से माकूल प्रबंध किए गए।

सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने बताया कि गुरूवार को जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, जोधपुर जिले की लूणी, बिलाड़ा तहसील के 4465 में से 2932 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों को आदर्श स्टेडियम के महावीर नगर की ओर स्थित द्वार से प्रवेश दिया गया। प्रवेश द्वार के समीप अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं बारकोडिंग मशीन से प्रवेश पत्र की जांच की गई। दौड़ में असफ ल रहने वाले अभ्यर्थियों की आदर्श स्टेडियम के मुख्य द्वार से निकासी की गई।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेना भर्ती रैली में पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के 4720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दौड़ में असफ ल रहने वाले अभ्यथिज़्यों के लिए रोडवेज एवं परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई। कनज़्ल सेठी ने बताया कि शुक्रवार को उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर डी.बी.पानी सेना भर्ती रैली का जायजा लेंगे। बाड़मेर जिले में आगामी 10 अक्टूबर तक चलने वाली सेना भर्ती रैली में 36290 अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन नामांकन करवाया था।
देशभक्ति गीतों की धून के साथ सेना भर्ती का दौर
सेना भर्ती रैली को लेकर सेना की ओर से आदर्श स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किए गए है। अभ्यर्थियों को अलग-अलग टेंटों में ठहराया गया। इसके उपरांत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती संबंधित क्रियाकलाप संपादित किए गए। आदर्श स्टेडियम में जगह-जगह देश भक्ति गीतों की धुन सुनाई दे रही थी। रंगे बिरंगे झंडों एवं सेना भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने वाले बैनरों तथा होर्डिग्स को देखकर सेना में शामिल होने युवाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। सेना के जवानों की ओर से भर्ती के विभिन्न चरणों के बारे में अभ्यर्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
हैल्प डेस्क बनी मददगार
जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन के साथ आदर्श स्टेडियम के प्रवेश एवं निकासी द्वार समेत शहर में कई स्थानों पर हैल्प डेस्क का संचालन कर अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल, बस एवं रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हैल्प डेस्क के कारण अभ्यर्थियों को खासी सहुलियत हुई।
विभिन्न स्थानों पर जवानों की तैनातगी
सेना भर्ती रैली के दौरान शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts