Advertisement

ढाई वर्ष में नौ बार बदली इस परीक्षा की तिथि, अभ्यर्थी 2013 से कर रहे इंतजार

उदयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से होने वाली लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुन: परीक्षा की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इस परीक्षा का अभ्यर्थी 2013 से इंतजार कर रहे हैं। 11 जनवरी 2014 को परीक्षा होने वाली थी, जिसे किन्ही कारणों से स्थगित कर दिया गया। गत ढाई वर्ष में नौ बार परीक्षा की तिथियां बदली गईं।  आरपीएससी ने हाल ही इसकी संशोधित तिथि 23 अक्टूबर तय की है। इसका अब शिक्षक विरोध कर रहे हैं, जिससे अभ्यर्थी पसोपेश में हैं।

शिक्षकों ने बताया कि 22 अक्टूबर से स्कूलों में मध्यावधि अवकाश है। परीक्षा में अभ्यर्थी अधिक होने से परीक्षा बड़े स्तर पर होगी। एेसे में शिक्षकों को परीक्षा से एक दिन पहले तैयारियों के लिए स्कूल जाना होगा जिससे उनका दो दिन का अवकाश कम होगा। अब शिक्षकों ने एक बार फिर तिथि में परिवर्तन की आयोग से मांग की है।  आरपीएससी और शिक्षा विभाग में तालमेल के अभाव में बार-बार परीक्षा की तिथि बदलनी पड़ी है। ग्रीष्मावकाश के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर  समुचित व्यवस्था और वीक्षकों की अनुपलब्धता के मद्देनजर इस परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया था। बाद में शिक्षक सम्मेलन की तिथि टकराने से इसकी तारीख बदलनी पड़ी और अब शिक्षक मध्यावधि अवकाश के दिनों में परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। बार-बार तिथियों में परिवर्तन होने से अभ्यर्थी परेशान हैं।

बार-बार परीक्षा की तिथि बदलने से अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। तारीख बदलने से छात्र भ्रमित हो रहे हैं। दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। आयोग को विद्यार्थी हितों को देखते हुए इस संबंध में ठोस निर्णय होना चाहिए।
अक्षय श्रीमाली, अभ्यर्थी 


फैक्ट फाइल
11 जनवरी 2014 को परीक्षा हुई,जो निरस्त कर दी गई।
1 मई 2016 परीक्षा की नई तिथि दी गई।
26 फरवरी 2016 को आदेश जारी कर एक के बजाय 3 मई 2016 को परीक्षा कराने का निर्णय किया गया।
18 मार्च 2016 को 3 मई 2016 के बजाय 25 मई 2016 की परीक्षा तिथि तय हुई।
28 अप्रेल 2016 को 25 मई 2016 के स्थान पर परीक्षा सितम्बर 2016 में कराना तय हुआ।
27 जून 2016 को आयोग ने परीक्षा की तिथि 20 नवम्बर 2016 तय की।
29 अगस्त 2016 को आयोग ने परीक्षा की तिथि 21 अक्टूबर 2016 निर्धारित की।
16 सितम्बर को आयोग ने एक बार फिर तिथि में परिवर्तन किया है। 21 अक्टूबर 2016 को होने वाली परीक्षा अब 23 अक्टूबर को करवाने का निर्णय किया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts