Advertisement

स्कूलों में अब एंटी रैगिंग कमेटी बनाने की तैयारी

सोहनलालमनिहार सीसै स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई मारपीट दुर्व्यवहार की घटना को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग की जांच रिपोर्ट के निष्कर्ष में बदसलूकी होने की बात सामने आने के बाद स्कूलों में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कमेटी बना सकता है।
मामले की जांच रिपोर्ट सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा उपनिदेशक माध्यमिक को भेजी जाएगी। इसके बाद उपनिदेशक माध्यमिक नूतनबाला कपिला यह निर्देश जारी कर सकती हैं। स्कूलों में ऐसे मामलों को रैगिंग की श्रेणी में लेने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा जगदीशचंद्र पुरोहित भी राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अधीन आने वाली प्रदेश की नौ हजार स्कूलों में फिलहाल ऐसी कोई गाइडलाइन है ही नहीं। अब सरकार और विभाग दोनों ही इस मसले को लेकर गंभीर हो गए हैं। यही वजह है कि अब मंडल स्तर पर ऐसी कमेटी बनेगी, जिसमें ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रैगिंग जैसे सारे नियम लागू होंगे।

सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

^यह मामला मेरे सामने आया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए सरकार के समक्ष एंटी रैगिंग कमेटी बनाने के लिए बात रखेंगे।

जगदीशचंद्रपुरोहित, निदेशक,मा.शि.राज.

^ यह गंभीर मसला है। मैं रिपोर्ट का इंतजार कर रही हूं। हम स्कूलों में एक कमेटी बनाएंगे। विभागीय रिपोर्ट निदेशक माध्यमिक स्तर पर भी भेजी जाएगी।

-नूतन बाला कपिला, उपनिदेशकमा.

स्कूल या स्कूल परिसर के बाहर सहपाठी या सीनियर, जूनियर के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रोकने के लिए स्कूलों में कमेटी गठित होगी। बच्चों को जागरूक करने के लिए सेमीनार या संगोष्ठी भी होंगे। इसके बाद भी ऐसी कोई घटना हो जाए तो संबंधित स्टूडेंट के खिलाफ यह कमेटी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। शिक्षा विभाग इन सभी बिंदुओं के अलावा अन्य मुद्दों को शामिल करते हुए यह कमेटी गठित करेगा, जिसका नाम अब तय होगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts