Advertisement

शिक्षक के सामने संस्था प्रधान और अधिकारी लाचार

चुरू शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भले ही बार-बार गलत विषय पर पदस्थापन नहीं किए जाने के संबंध में आदेशित कर सूचनाएं मांगते रहे,जिले के गांव घांघू के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा।
यहां करीब एक साल से हिंदी का वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान के पद पर बैठा रहा। बार-बार शिकायतों के बाद उपनिदेशक(मा)ने पिछले माह 25 जुलाई को उनका तबादला तो अन्य स्कूल में कर दिया,लेकिन एक महीने बाद भी वरिष्ठ अध्यापक रिलीव ही नहीं किया।
घांघू के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक रणवीरसिंह फगेड़िया की डीपीसी तृतीय श्रेणी अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक के पद पर 2013-14 में हिंदी विषय(मंडल वरिष्ठता क्रमांक 1354,मंडल वरिष्ठता 72-98,जिला वरीयता क्रमांक 97 प्/87-91)में हुई थी। इस अध्यापक को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू ने राजकीय बालिका मा.स्कूल घांघू से राउमावि ढाढरिया चारणान,चूरू में हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर पदस्थापित कर दिया गया।
^स्थानांतरण के बाद से वरिष्ठ अध्यापक रणवीरसिंह फगेड़िया अवकाश पर है। इसलिए रिलीव नहीं किया। इस बारे में विभाग को अवगत करा दिया गया है। सरोजमेघवाल,प्रधानाध्यापिका,घांघू
^विभागने शिकायत मिलने के बाद संबंधित वरिष्ठ अध्यापक का स्थानांतरण कर दिया। अब रिलीव करने का काम संस्थाप्रधान का है। गायत्रीप्रजापति,उपनिदेशक(मा)
शिकायत पर डीडी ने किया तबादला
उच्चस्तर पर बार-बार हो रही शिकायतों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक गायत्री प्रजापत ने एक आदेश जारी कर 25 जुलाई 2016 को इस अध्यापक का तबादला ग्राम राणासर के राजकीय उ.मा.स्कूल में कर दिया,लेकिन ये अध्यापक अभी तक इस स्कूल से रिलीव नहीं हुआ है।
आरटीआईकार्यकर्ता ने लगाया मिलीभगत का आरोप
आरटीआईकार्यकर्ता केसरदेव का कहना है कि मिलीभगत के कारण यह हालत है। शुरू में संस्थाप्रधान ने सूचना देने में टालमटोल की। इसके बाद शिक्षक का घांघू से पांच किमी दूर तबादला कर दिया गया,जबकि काउंसंलिंग में कई अध्यापक सैकड़ों किमी दूर पदस्थापित हो चुके थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts