Advertisement

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न, अभ्यर्थियों ने पेपर बताया आसान

आरपीएएसी की ओर से आयोजित प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा पूर प्रदेश में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक हुई. यह परीक्षा प्रदेश के 1668 केन्द्रों पर प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के 13 हजार 98 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई.

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा परीक्षा देकर लौटते हुए अभ्यर्थी. फोटो-(रविशंकर व्यास)
रविवार सुबह परीक्षा में सुबह दस से ग्यारह बजे तक प्रवेश दिया गया. प्रवेश देने से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी चैकिंग के बीच से गुजरना पडा. अभ्यर्थियों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल, पर्स, आभूषण भी अभ्यर्थियों के बाहर से ही रख लिए गए. कुछ जगह परीक्षा केंद्र में कक्ष में जाने से पहले अभ्यर्थियों ने शूज भी खुलवा लिए गए.
सरकारी स्कूलों में अभ्यर्थियों को मोबाइल और पर्स रखने की जगह नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी. परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी थी उनका कहना था की मेहनत करने वालों के लिए पेपर बहुत आसान था.
अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर पिछली परीक्षा जितना कठिन नहीं था और उसमें पूछे गए प्रश्न भी स्तर के होने के साथ ही राजस्थान से जुड़े प्रश्नों की संख्या अधिक थी.
अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई कि अच्छा पेपर होने के कारण उनके अंक भी इसमें बेहतर आएंगे क्योंकि उन्होंने पिछली परीक्षा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर दिए.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts