Advertisement

धोबी घाट+अस्तबल+पार्किंग स्टेण्ड+बाड़ा+ कचरा स्थल+ जुआ घर= सरकारी विद्यालय

नागौर. देवेन्द्र सिंह आपको एेसे हाल देखने हो तो  कभी भी अजमेरी गेट स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या -१६ में चले जाइए। वहां हमेशा स्कूल कम, ये हाल ज्यादा नजर आएंगे। पत्रिका ने यहां पिछले दो दिन लगातार नजर रखी। स्कूल के हालात देखे। 
हालात एेसे नजर आए कि एक बार सुनकर सभी चौंक जाएं कि यह स्कूल है या फिर और कुछ। स्कूल परिसर में एक तरफ धोबी घाट बना हुआ है। जगह-जगह जमीन पर कपड़े बिखरे पड़े नजर आए। कहीं कपड़े सूख रहे हैं।  दूसरी तरफ बड़े  चौपहिया वाहनों की पार्र्किंग की हुई है। हद तो तब हो गई जब नजर एक घोड़े पर पड़ी। उसे वहां बांधा हुआ था, यानी स्कूल को अस्तबल ही बना दिया। और तो और यहां बकरियां का बाड़ा ही खोल दिया।
शुक्रवार दोपहर दो बजे जब नजर स्कूल परिसर के एक बरामदे में गई तो वहां कई लोग ताश-पत्ती खेलने में मस्त थे। जैसे ही मोबाइल से फोटो ली, वे वहां से भाग छूटे। चारों तरफ बिखरा कचरा यही कह रहा था कि यहां कचरा स्थल वर्षों से बना है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts