Advertisement

राज्य में शिक्षकों की कमी , 8000 पद अभी भी खाली

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बीकानेर निदेशक बीएल स्वर्णकार ने कहा कि प्रदेश में पदोन्नति के चलते प्रदेश में करीब 8000 द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के पद रिक्त हो गए हैं।

जब तक आरपीएससी से नई भर्ती नहीं हो जाती तब तक सेवानिवृत प्रधानाध्यापकों/शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है। जहां सेवानिवृत शिक्षक आवेदन नहीं कर रहे हैं उन्हें आगे आना चाहिए।


माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक कार्यालय में मंगलवार शाम अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रिका से मुखातिब निदेशक स्वर्णकार ने कहा कि पातेय वेतन कोई पद नहीं है। वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदोन्नति दे दी है। जो शेष हैं, उनकी नियमानुसार पदोन्नति की जाएगी।



 मुख्यमंत्री के घेराव की चेतावनी की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए उन्होंने कहा कि कहीं कोई धरना, अनशन नहीं चल रहा है। इस दौरान उप निदेशक जीवराज जाट, अजमेर एवं भीलवाड़ा जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व अति. जिशिअ माध्यमिक एवं प्रारंभिक उपस्थित थे।


मॉनिटरिंग के निर्देश


उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। समय-समय पर जाकर विद्यालयों का निरीक्षण करें। जहां शिक्षकों, व्याख्याताओं के पद रिक्त हैं, वहां जल्द व्यवस्था करें। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक/व्याख्याता के आवेदन मांगें और आरपीएससी से भर्ती होने तक जरूरत वाले विद्यालयों में शिक्षकों को लगाएं।


विद्यालयों को जल्द ही मिलेंगे लाइब्रेरियन
अजमेर. राज्य सरकार की ओर से पुस्तकालय अध्यक्षों के करीब 562 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। आगामी तीन-चार दिनों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग राजस्थान की ओर से विज्ञप्ति जारी करने की संभावना है। पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती परीक्षा से ही होगी।


प्रदेश के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्षों के पद करीब 15 से 20 वर्षों से रिक्त पड़े हैं। कई जगह तो पुस्तकालय/वाचनालय पर भी ताले लगने की नौबत आ गई। वहीं कई जगह पुस्तकालयाध्यक्षों को भी मूल कार्य से हटाकर अन्य शैक्षणिक कार्य का जिम्मा सौंप दिया था।

 वहीं सरकार की ओर से पुस्तकालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष लगाने की घोषणा पिछले दिनों की गई। राज. माध्यमिक शिक्षा बीकानेर निदेशक बी.एल. स्वर्णकार ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अभिशंसा दो दिन पूर्व ही सौंपी है। आगामी तीन दिनों में इसके लिए विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है।


भर्ती परीक्षा होगी


पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। पुस्तकालयाध्यक्ष की सीधी भर्ती या परीक्षा आयोजन कर भर्ती की जाएगी इसे लेकर संशय बना हुआ था लेकिन सरकार की ओर से यह निर्ण किया गया है कि भर्ती परीक्षा के बाद ही मेरिट के आधार पर पुस्तकालयाध्यक्ष का चयन किया जाएगा।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts