Advertisement

आगामी सत्र के लिए शिक्षकों के 6 हजार 500 पदों पर भर्ती की मिली स्वीकृत

आगामी सत्र के लिए शिक्षकों के 6 हजार 500 पदों पर भर्ती की मिली स्वीकृत-सितम्बर तक शिक्षकाें के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा-शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 13 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि आगामी सितम्बर माह तक प्रदेश में शिक्षकाें के सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही सैकेण्ड ग्रेड शिक्षकाें के 6 हजार 468 पदों की विज्ञप्ति जारी हो रही है।
प्रो. देवनानी ने बताया कि आगामी सत्र के लिए भी वित्त विभाग द्वारा शिक्षकों के 6 हजार 500 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 8 हजार 360 सैकण्ड ग्रेड व्याख्याताओं की डीपीसी की गई है। इन्हें भी राज्य सरकार द्वारा 15 से 20 जुलाई के दौरान काउन्सिलंग के जरिए विद्यालयों में पदस्थापित कर दिया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकाें का कोई भी पद रिक्त नहीं रहे। उन्हाेंने विभाग में तेजी से हो रही नियुक्तियां एवं पदस्थापन की पारदर्शी कार्यवाही की चर्चा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों ने भी प्रदेश में शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया को अपने यहां लागू करने की मंशा जताई है। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले कुछ समय के दौरान राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण प्रयास किए है। इसी के तहत प्रयोगशाला सहायक के एक हजार 716 पदों पर भर्ती की पहल हुई है। उन्होंने बताया कि वर्ष एक हजार 993 के बाद से प्रयोशाला सहायकों की भर्ती शिक्षा विभाग में नहीं हुई थी। प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि शिक्षा क्षेत्र में किसी भी स्तर पर रिक्तियो के कारण विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। उन्होंने बताया कि इसी के चलते पुस्तकालयाध्यक्ष के 562 पदों पर भी भर्ती की जा रही है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts