जोधपुर.नौकरी पाने के लिए रविवार को दिन भर जोधपुर जिला
मुख्यालय पर बेरोजगारों का रैला उमड़ा रहा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
(डीआरडीओ) के ग्रुप सी के तहत छह अलग-अलग श्रेणी के पदों तथा राजस्थान लोक
सेवा आयोग की ओर से स्कूल व्याख्याता की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा
आयोजित हुई। दोनों ही परीक्षाओं में 35 हजार सेे ज्यादा युवा शामिल हुए।
इसके लिए शहर में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
डीआरडीओ: 30 हजार में से 18 हजार आए
डीआरडीओ मुख्यालय की ओर से ग्रुप सी के छह अलग-अलग पदों के लिए दो शिफ्टों में परीक्षा हुई। इनमें प्रशासनिक सहायक, स्टोर सहायक, सुरक्षा सहायक, तकनीकी सहायक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए देश भर में एक साथ परीक्षा हुई। राजस्थान के परीक्षार्थियों के लिए जोधपुर में डीआरडीओ के ट्रेनिंग सेंटर की ओर से 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई।
इनमें
32 हजार अभ्यर्थी शामिल होने थे, जिसमें से 18 हजार युवक ही शामिल हुए।
पहली बार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 से अपराह्न
4.30 बजे तक आयोजित हुई। दोनों पारियों में तीन-तीन पदों के लिए परीक्षा
हुई। कुछ विद्यार्थियों ने दोनों ही पारी में परीक्षा दी। परीक्षा के लिए
दिल्ली से विशेष टीम आई हुई थी। इसके लिए विशेष फ्लाइंग तथा डिफेंस लेब से
150 से ज्यादा अफसरों व वैज्ञानिकों को लगाया गया था।
स्कूल व्याख्याता: 22, 515 में से 17, 901 ने दी परीक्षा
आरपीएससी
की ओर से स्कूल व्याख्याता की परीक्षा शहर के 66 परीक्षा केंद्रों पर
आयोजित हुई। पंजीकृत अभ्यर्थी 22 हजार 515 थे, लेकिन 17 हजार 901 ही
अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे सामान्य ज्ञान
की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। बिना आईडी
के अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। 13 फ्लाइंग बनाई गई। इसमें एक-एक
आरएएस तथा आरपीएस अफसर के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी साथ थे।
इस
दौरान आरपीएससी सदस्य डा. शिवसिंह राठौड़ ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का
जायजा लिया। उन्होंने महात्मा गांधी स्कूल लाल मैदान स्कूल व न्यू कॉलोनी
बीजेएस स्कूल में आयोजित परीक्षा की व्यवस्था देखी। उन्होंने बताया कि
रविवार को आरपीएससी ने जनरल स्टे डी के पेपर की परीक्षा आयोजित की। 27
जुलाई तक विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC