Advertisement

227 शिक्षक काउंसलिंग से नाखुश

काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।जिन शिक्षकों ने भाग लिया उन्हें इच्छानुसार रिक्त पद पर पदस्थापित कर दिया है। शेष शिक्षकों के लिए भी बुधवार को काउंसलिंग की गई थी, जो शिक्षक उपस्थित हुए उन्हें पदस्थापित कर दिया गया है। कमल किशोर व्यास, एडीईओ
न्यायालय के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक, माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी तथा प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी की टीम गठित की गई। इस टीम के तहत जोधपुर माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक नूतन बाला कपिला तथा माध्यमिक एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह कस्वां प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण करेंगे।

न्यायालय ने दिया था आदेश

असंतुष्टशिक्षकों ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया। उसके बाद न्यायालय ने सुनवाई करते हुए शिक्षकों की परिवेदनाओं के लिए टीम गठित कर उनका निस्तारण करने के आदेश दिए।

जैसलमेर. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय।

भास्कर संवाददाता | जैसलमेर

शिक्षाविभाग में माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को भरने के लिए की गई 6डी प्रक्रिया से अधिकांश शिक्षक नाखुश है। इस संबंध में परिवेदनाओं के अंतिम दिन तक करीब 127 लोगों ने 6डी की प्रक्रिया से नाराजगी जताते हुए अपनी परिवेदना दी। इसके अलावा पूरी 6डी की प्रक्रिया में करीब 100 शिक्षकों ने काउंसलिंग में ही भाग नहीं लिया। जिन्हें बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा रिक्त पदों पर पदस्थापित कर दियाा गया।

100शिक्षकों ने नहीं लिया काउंसलिंग में भाग

माध्यमिकशिक्षा विभाग में शिक्षकों के 676 पदों को भरने के लिए 6डी की प्रक्रिया अपनाई गई। इसके तहत करीब 576 शिक्षक काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए, जिन्हें उनकी इच्छानुसार नजदीकी रिक्त पद पर पदस्थापित किया गया। काउंसलिंग में 100 शिक्षक उपस्थित नहीं हुए जिन्हें माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रिक्त पदों पर पदस्थापित कर दिया गया।

127ने दी परिवेदनाएं

जिन576 शिक्षकों ने काउंसलिंग में भाग लिया। उसमें से करीब 127 शिक्षकों ने अंतिम दिन बुधवार तक परिवेदनाएं प्रस्तुत की। 127 शिक्षकों ने अपने विभिन्न कारणों का `उल्लेख करते हुए परिवेदनाएं दी। जिसमें पातेय वेतन पर लगे द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को तृतीय श्रेणी अध्यापक मानने, 6 माह के भीतर सेवानिवृत होने, सरकार द्वारा विकलांग शिक्षकों के प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत की अनिवार्यता तथा पारिवारिक कारणों के लिए शिक्षकों ने परिवेदनाएं लगाई।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts