Advertisement

उदयपुर में टीचर्स की काउंसलिंग के पहले ही दिन हंगामा

उदयपुर में शिक्षा विभाग की ओर से प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सैटअप बदलने के लिए शुरू हुई शिक्षकों की काउंसलिंग में सोमवार को पहले ही दिन हंगामा हो गया. सैटअप लिस्ट बनाने में रही खामियों और विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने बीकानेर से आए पर्यवेक्षक और डीईओ प्रथम कर घेराव कर दिया. इस दौरान शिक्षकों काउंसलिंग में हो रही गड़बड़ियों पर अपना विरोध जताया.
उदयपुर में टीचर्स की काउंसलिंग के पहले ही दिन हंगामा
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने अधिकारियों पर अपने चहेतों को लाभ देने का अरोप लगाया. उन्होंने मांग की कि पहले लिस्ट की खामियों को दूर किया जाए. हालांकि अधिकारियों की ओ से मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे शिक्षक शान्त हुए. इस दौरान पूरे मामले पर विभाग के अधिकारी अपना बचाव करते दिखे.
उल्लेखनीय है कि हाल ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के पद कार्यरत कांतिलाल डामोर को उपनिदेशक एसआईईआरटी उदयपुर लगाया गया है. वहीं हरिप्रकाश डिंडोर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर को बीकानेर उपनिदेशक पद पर लगाया है. इसी प्रकार जयनारायण द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी जालौर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जयपुर में लगाया है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts