Advertisement

शिक्षा विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल

भरतपुर। जिले में इन दिनों शिक्षा विभाग की सुस्ती और निजी स्कूलों की मनमानी का नजारा देखने को मिल रहा है। जहां शिक्षा विभाग अपने द्वारा जारी आदेशों का पालना करने में लचर है तो वहीं निजी स्कूलों के प्रबंधक उन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में ज़रा सा भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

दरअसल जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी तरह के स्कूलों को 11 मई से 20 जून तक बंद करने के आदेश पारित किये थे लेकिन निजी स्कूल संचालक उन आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूलों को रोजाना खोलकर क्लास चला रहे हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी नींद में है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि आदेशों की पालना हो रही है या नहीं।

शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल लक्ष्य अकादमी, सोनी अकादमी सहित अन्य संस्थान मंगलवार को खुले मिले। हालांकि मीडिया कवरेज देख निजी स्कूल संचालकों ने आनन-फानन में स्कूलों की छुट्टियां कर दी। इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नहीं है और यदि ऐसा है तो फिर उन निजी स्कूलों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts