Advertisement

दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ताओं को मिले इच्छित स्थान

बीकानेर जिले में समन्वित हुई स्कूलों के अधिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापन देने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई।  माध्यमिक स्कूलों मे लेवल प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों का समायोजन स्टॉफिंग पैटर्न के अनुसार किया जा रहा है। 

शनिवार को लेवल प्रथम के अधिशेष दिव्यांग, विधवा परित्यक्तओं, एकल महिलाओं व सामान्य महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पहले ही दिन बुलाया गया था। 
इसके अलावा वरीयता क्रमांक 240 तक के पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग भी आज ही हुई। जिन्हे शहरी क्षेत्र में पदस्थापन मिला वे खुशी से झूम उठे। 
नियुक्ति से ही शहर से दूर रही राजकीय दुग्गड़ उ प्रा वि  देशनोक की निर्मला शर्मा को जब शहर की राउमावि शिवबाड़ी में रिक्त पद मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । 
वे पिछले 20 सालों से ग्रामीण क्षेत्र में ही रही है। इसी प्रकार अनेक अध्यापिकाएं शहरी क्षेत्र में पदस्थापन पाकर खुश हैं। 
शिक्षकों में रोष
प्राथमिकता वर्ग के अभ्यर्थियों को पहले काउंसलिंग में बुलाने से शहरी क्षेत्र की स्कूलों के रिक्त पद इन वर्ग के अभ्यर्थियों से भरे जा चुके हेै, 
अब अगले दो दिनों तक लेवल प्रथम के शिक्षको की होने वाली काउंसलिंग में दूरस्थ स्थान ही बचे हैं इससे पुरुष शिक्षकों में रोष है। 
उर्दू शिक्षकों को सामान्य शिक्षक मानने, 40 प्रतिशत से कम दिव्यांग को इस श्रेणी में नहीं रखने तथा शहर में कई पद रिक्त होने के बाद भी नहीं दर्शाए जाने पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त किया।
गर्मी से रही परेशानी
हालाकि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा गर्मी को देखते हुए माकूल बंदोबस्त किए गए थे। लेकिन फिर भी गर्मी के कारण तथा हर अभ्यर्थी के साथ परिजनों के आने से अव्यवस्था हुई।
व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। विभाग की ओर से पानी के कैम्पर मंगवाए गए थे लेकिन वे कम पड़  गए , बाद में फिर से पानी के कैम्पर मंगाने पडे़।
बड़ी स्क्रीन पर दिखे रिक्त पद
काउंसलिंग स्थल पर सुबह 9.30 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए तथा एक घंटे बाद सबसे पहले दिव्यांग, विधवा परित्यक्ता एकल महिलाओं तथा सामान्य महिलाओं को अपने इच्छित स्थान चुनने का अवसर दिया गया।


 एक बड़े पर्दे पर रिक्त पदों को दर्शाया गया जिसमें से वरीयता से आने वाले लेवल प्रथम के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने इच्छित स्थान के लिए अपनी सहमति दी। 


बीकानेर शहर के सभी रिक्त स्थान दोपहर तक भरे जा चुके थे। इसके बाद आसपास के स्थानों के लिए शिक्षकों ने अपनी सहमति दी। अगले दो दिनों तक होने वाली काउंसलिंग में अब केवल दूरस्थ स्थानों पर ही पदस्थापन मिलेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts