Advertisement

964 शिक्षकों का सेटअप बदलेगा, विद्यालयों में थमेगी तालाबंदी

टोंक माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में शिक्षकों व व्याख्याताओं की कमी से होने वाली तालाबंदी पर इस वर्ष लगाम लगेगी। इसके लिए विभाग की ओर से सेट-अप परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे इसी माह प्रारम्भिक शिक्षा से 964 शिक्षकों का सेट-अप बदलकर माध्यमिक शिक्षा में नियुक्त किया जाएगा। इसके बदले माध्यमिक शिक्षा में लगे 197 प्रबोधक प्रारम्भिक शिक्षा को दिए जाएंगे।

ग्राम पंचायत स्तर पर ही उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने 230 पंचायतों में संचालित विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया था, लेकिन विषय अध्यापक नहीं लगाए थे।

आए दिन तालाबंदी और प्रदर्शन

इससे लोगों की ओर से पिछले साल विद्यालय में आए दिन तालाबंदी व प्रदर्शन किए गए। ऐसे में अब जिले के 964 शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा में लगाने की कवायद शुरू की गई है। सूची में ऐसे शिक्षक शामिल हैं जिनकी नियुक्ति 31 मार्च 2008 से पूर्व की है। सूची में नामजद शिक्षकों की 21 से 27 मई के बीच राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल (कोठी नातमाम) में काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद शिक्षक रिक्त स्थानों के आधार पर इच्छित विद्यालय चुन सकेंगे। विभाग की ओर से उन्हें 27 मई तक नियुक्ति दी जा सकेगी। विभाग के मुताबिक विधवा, परित्यक्ता, असाध्य रोगी, दिव्यांग आदि की काउंसलिंग पहले की जाएगी। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

इनका होगा सेटअप परिवर्तन

लेवल प्रथम (बीएसटीसी) में 375 शिक्षकों को सेटअप बदला जाएगा। इसके अलावा लेवल द्वितीय (बीएड)में गणित विषय के 25, विज्ञान के 31, अंग्रेजी के 212, हिन्दी के 204 व सामाजिक ज्ञान के 117 शिक्षकों का सेटअप बदला जाएगा। सेटअप परिवर्तन होने वाले शिक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले के सम्बन्धित बीईईओ को मेल कर दी है। इससे सम्बन्धित शिक्षक अपनी आपत्ति विभाग को दर्ज करा सकेंगे।

इन्हें भी मिलेंगे शिक्षक

विभाग के मुताबिक माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों में लगे 197 प्रबोधकोंं को प्रारम्भिक शिक्षा में भेजा जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2008 के बाद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगे शिक्षक भी प्रारम्भिक शिक्षा में भेजे जाएंगे। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। इसके साथ ही समानीकरण, रीट के माध्यम से लगने वाले शिक्षक व विद्यालय मर्ज होने की स्थिति में प्रारम्भिक शिक्षा में शिक्षकों की कमी नहीं अखेरगी।

मिलेंगे विषय अध्यापक

सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सम्भवतया: 27 मई तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की पूर्ति होगी। विद्यार्थियों को विषय अध्यापक मिलने से पढ़ाई सुचारू हो सकेगी।

रमेशचंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), टोंक

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts