Advertisement

छुट्टी में 15 दिन की कटौती, सिंडीकेट ने लगाई मुहर

जयपुर. राजस्थान विवि में पहली बार शैक्षणिक सत्र को 15 दिन बढ़ाया है। सिंडीकेट की मंगलवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगा दी है। मौजूदा सत्र से ही यह लागू होगा। विवि में सत्र 2015-16 के कैलेंडर के मुताबिक 30 अप्रेल तक सत्र चलना था, जो 15 मई तक चलेगा। फिर 30 जून तक अवकाश रहेगा।
सिंडीकेट ने राज्यपाल कल्याण सिंह के शैक्षणिक सत्र को आगे बढ़ाने के निर्देश के बाद यह फैसला किया है। राज्यपाल ने सभी विवि को इसके निर्देश दिए हैं।

विवि में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। विशाल ध्वज प्लेटफॉर्म और विशेष ऊंचाई के ध्वज के लिए सिंडीकेट ने 12 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। कुलपति जे. पी. सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें पिछली अकादमिक परिषद की बैठक के कार्रवाई विवरण पर भी मुहर लगाई गई। कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नति संबंधी विषय पर शिक्षक प्रतिनिधि ओम महला ने अपना नोट ऑफ डीसेंट दिया। छह रिसर्च एसोसिएट के पदोन्नति संबंधी लिफाफे लंबे समय बाद खोले गए। एक के लिफाफे में पदोन्नति पर मुहर लगाई है।

अन्य को सलेक्शन ग्रेड दी गई। इधर, विवि में नवनियुक्त सहायक प्रोफेसर ने प्रोबेशन अवधि पूरी होने के बावजूद नियमित नहीं मिलने को लेकर चिंता जताई। शिक्षकों का कहना है कि दिसम्बर, 15 और जनवरी 16 में अधिकांश शिक्षकों का प्राबेशन पूरा होने के बावजूद वेतन नियमितीकरण नहीं हुआ है। उधर, बैठक से पूर्व राजस्थान विवि सहायक कर्मचारी संघ ने कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने कर्मचारी संघों के चुनाव, शिक्षकों की तरह कर्मचारियों को सिंडीकेट में प्रतिनिधित्व, पीएफ व मेडिकल पुनर्भरण सुविधा का लाभ व भेदभाव की नीति बंद करने आदि की मांग की।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts