Advertisement

शिक्षा विभाग ने आनन फानन में कई पदो की रिव्यू डीपीसी, नव नियुक्तों के दस्तावेजो की जांच

बीकानेर शिक्षा विभाग ने आनन फानन में कई पदो की रिव्यू डीपीसी, नव नियुक्तों के दस्तावेजो की जांच आदि तो कर ली लेकिन तीन माह के बाद भी न तो पदस्थापन आदेश जारी किए और न ही नियुक्तियां दी गई है।विभाग के इस रवैये से पदोन्नत हुए शिक्षक तथा बेरोजगारो में निराशा उत्पन्न हो रही है।

चयन के बाद भी पदस्थापन नहीं
प्रधानाचार्यो व प्रधानाध्यापकों का  वर्ष 2015-16 की रिव्यू डीपीसी में चयन  होने के बाद भी  अभी तक इनके पदस्थापन  आदेश जारी नहीं किए गए है ।
 विभाग द्वारा  करीब 79 माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक व 548 प्रधानाचायों  की नंवबर 2015 में  रिव्यू डीपीसी हो चुकी है तथा इनके रिव्यू डीपीसी में चयनित होने के आदेश विभाग की साइट पर जारी भी कर दिए गए ।
 यही नहीं जिन चयनित संस्था प्रधानों के वर्तमान पदस्थापन स्थान की जानकारी विभाग के पास उपलब्ध नहीं थी उनके वर्तमान पदस्थापन की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारियों व उप निदेशकों से  4 दिसम्बर तक भेजने के निर्देश भी दे दिए थे।
जिससे रिव्यू डीपीसी में पदोन्नत प्रधानाचार्यो व प्रधानाध्यापकों में  आस जगी थी कि उनका पदस्थापन दिसम्बर माह में हो जाएगा लेकिन विभाग की लेट लतीफी के कारण ऐसे पदोन्नत संस्था प्रधान अभी तक भी अपने पदस्थापन का इंतजार कर रहे है ।
शिक्षको का 23 दिनों से धरना
इसके अलावा लोक सेवा आयोग से चयनित 2858 तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच भी विभाग द्वारा जनवरी 2016 में कर लिए जाने के बाद  भी उनको नियुक्ति नहंी दी गई है।
इन शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि जब विभाग को अभी नियुक्तियां देनी ही नहीं थी तो उनके दस्तावेजो की जांच कर  नियुक्ति की आस क्यों जगाई ।
चयनित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के बैनर तले शारीरिक शिक्षक पिछले 23 दिनो से निदेशालय के समक्ष धरना दे रहे है  बुधवार को इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा राज्य मंत्री के होर्डिंग पर शृंगार किया व आरती कर नियुक्ति की प्रार्थना की। इसके साथ ही15 फरवरी तक नियुक्ति नहीं देने पर महापड़ाव व सड़कों पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
 संघ के संयोजक राकेश पुरोहित ने बताया कि विभाग के अधिकारी मौन धारण किए है तथा कुछ भी बताने से कतरा रहे है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts