Advertisement

जिले के 284 सरकारी स्कूल होंगे बंद

राज्य सरकार ने बीच सत्र में प्रदेश की हजारों स्कूलों को बंद कर समायोजित करने की ठान ली है। प्रदेश के कई जिलों के अलावा झुंझुनूं जिले के कई स्कूलों पर भी इसकी गाज गिरेगी। अप्रेल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। 
ऐसे में बीच में स्कूलों को समायोजित करने में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। झुंझुनूं जिले के आठों ब्लॉकों में 253 स्कूलों को बंद कर दूसरी स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। 
इसके अलावा सौ मीटर की परिधि वाली स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) से 0 से 15 नामांकन वाली प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों और सौ मीटर की परिधि वाले स्कूलों के प्रस्ताव मांग लिए हैं। और शिक्षा विभाग ने 25 फरवरी को प्रस्ताव भेज दिए हैं।  
तो शिक्षक हो जाएंगे अधिशेष
पूरे जिले से 284 स्कूलों के बंद और समायोजित हो जाने से इनमें कार्यरत शिक्षक अधिशेष हो जाएंगे। औसतन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में दो या तीन शिक्षक कार्यरत हैं। 1170 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में चार हजार 362 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं।
52 हजार 930 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं..
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) के अनुसार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में 52 हजार 930 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 583 प्राथमिक स्कूलों में 38 हजार 131 और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 14 हजार 599 छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं। पिछले सत्र की बजाए इस सत्र मे एक हजार 816 छात्र-छात्राएं बढ़ी हैं।
शिक्षा निदेशालय ने 0 से 15 नामांकन वाली व सौ मीटर की परिधि वाली स्कूलों के प्रस्ताव मांगे थे। 0 से 15 नामांकन वाली 253 और 31 स्कूलें सौ मीटर की परिधि वाली हैं। प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। 
राजेंद्र, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), झुंझुनूं
छह स्कूल शहरी क्षेत्र से
समायोजित करने वाली स्कूलों में छह स्कूलें शहरी हैं और शेष स्कूलें ग्रामीण क्षेत्र से हैं। अलसीसर शहर में एक, झुंझुनूं में दो, नवलगढ़ में एक, सूरजगढ़ में एक और उदयपुरवाटी शहर की एक स्कूल को शामिल किया गया है। 
इसके अलावा जिलेभर से सौ मीटर की परिधि वाले स्कूल बंद होगी। तीन स्कूलें अलसीसर, तीन बुहाना, पांच चिड़ावा, चार झुंझुनूं, चार खेतड़ी, दो नवलगढ़, चार सूरजगढ़ और छह उदयपुरवाटी की स्कूलों को शामिल किया गया है।
उपखंड अनुसार समायोजित होने वाले स्कूल
शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्तावों के अनुसार अलसीसर ब्लॉक में 26, बुहाना ब्लॉक में 29, चिड़ावा में 28, झुझुनूं में 29, खेतड़ी में 16, नवलगढ़ में 48, सूरजगढ़ में 35 और उदयपुरवाटी में 42 स्कूलों को समायोजित करने की योजना है। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts