Advertisement

2nd Grade Teacher News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके
अजमेर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के सवा महीने बाद भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के शेष 5 प्रतिशत परिणाम प्रकरण में कुछ नहीं कर पाया है। कोर्ट के आदेश लेकर घूम रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी आयोग सचिव से मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया
राजस्थान हाईकोर्ट ने 21 सितंबर को ही इस परीक्षा के शेष रहे 5 प्रतिशत परिणाम जारी करने के लिए आदेश दिए थे। आयोग को भी कोर्ट के आदेश मिल चुके हैं। इस मामले में प्रभावित प्रदेश के विभिन्न जिलों से के अभ्यर्थियों ने गिरधर गोपाल के नेतृत्व में अायोग सचिव नरेश कुमार ठकराल को ज्ञापन साैंपा। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट ने आयोग को हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित का वांछित परिणाम शीघ्र घोषित करने के आदेश दिए हैं। आयोग से आग्रह किया गया है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 का शेष परिणाम शीघ्र जारी करें। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लंबे अरसे से इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। आयोग परिणाम जारी करे, तो इन अभ्यर्थियों की भी नौकरी की राह खुल सके। करीब 5 साल से ये अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में जयपुर, सीकर, नागौर, दौसा समेत विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल थे।
^द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कुछ अभ्यर्थियों का ज्ञापन मिला है। इस प्रकरण को दिखवा लेंगे।

-नरेश कुमार ठकराल, सचिव, राजस्थान लाेक सेवा आयोग, अजमेर



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Sponsor

Photography

Popular Posts